समस्यामंदसौरमध्यप्रदेश

गांव-गांव में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब,भाजपा विधायक का ग्रह नगर अवैध शराब बिक्री को लेकर रह चुका है बंद…

आखिरकार कब जागेगा जिले का आबकारी अमला…?

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में शराब कांड दोहराने का इंतेजार कर रहे जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी….!!

बलवंत भट्ट

मंदसौर :- जिले भर के गांव-गांव से लेकर ढाबों-दुकानों पर किराने के समान की तरह अवैध शराब बिक रही है हालात इतने बुरे है की इसके विरोध में अब जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।हाल ही में भाजपा विधायक हरदीपसिंह डंग का गृहनगर सुवासरा अवैध शराब बिकने के विरोध स्वरूप बंद रहा जहा जनता को अवैध शराब के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है वही जिले का आबकारी अमला जागने को तैयार नही है। जुलाई 2021 में जिले में हुए जहरीली शराब कांड के बाद कयास लगाए जा रहे थे की अब जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लग जायेगी अन्य प्रदेशों एवं जहरीली शराब निकालकर बेचने वालों पर सख्त नकेल कसी जाएगी लेकिन हुआ कुछ नही बस बंदिया बड़ा दी गई। हाइवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बने कई ढाबे पर अवैध शराब के महखाने खुल गए है वही शराब बेची जा रही और वही बिठाकर कर परोसी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रो में किराने की दुकानों की तरह अवैध शराब बिक रही है क्या महिलाएं और क्या छोटे बच्चे हर कोई अवैध शराब के मामले में लिप्त है। नियम विरुद्ध संचालित होती शराब की दुकानों से लेकर गांव-गांव में खुले अवैध शराब के महखाने में विभाग द्वारा बंदियों का खेल खेला जा रहा है। आबकारी विभाग की प्रमुख जिम्मेदारी ही अवैध शराब की बिक्री को रोकना पर उसपर कार्यवाही करना है लेकिन विभाग की यह कार्यवाही सिर्फ कागजों में सिमटकर रह जाती है, जब भी कोई बड़ा बबाल होता है तब बदनामी जनप्रतिनिधियों की तो कार्यवाही के नाम पर शिकार पुलिस प्रशासन का होता है। जिला कलेक्टर को स्वयं संज्ञान लेकर आबकारी अधिकारियों पर सख्त नकेल कसने की जरूरत है तो वही अब जनप्रतिनिधियों को भी अपने स्वयं के प्रति सजग होने की जरूरत है की आखिर कब तक स्वयं को नेताओ का रिश्तेदार बताकर आबकारी विभाग के बाबू जिले में अवैध शराब बिक़वाकर जिले को ओर जनप्रतिनिधियों को कलंकित करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}