समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार

–///////////////////////////////////////////
बीजेएस के नये स्वरूप को आगे बढ़ाने के लिये आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में सेवा के कई प्रकल्प भी आयोजित किये
मन्दसौर। भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) के नए स्वरूप को आगे बढ़ाने के लिए पुणे से पधारे HO टास्क फोर्स सदस्य श्री अमर गांधी, श्री दीपक पारीक और नीमच से पधारे श्री सुनील पटेल ने मंदसौर जिले का दौरा कर एक जरूरी बैठक की। इस बैठक का सफल आयोजन श्रीमती श्वेता पोरवाल द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बीजेएस के विभिन्न कार्यक्रमों और नए मिशन की जानकारी दी गई, साथ ही इससे जुडने के लिए उन्हें प्रेरित किया। यह दौरा जिले में बीजेएस नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति में सेवा के कई प्रकल्प भी आयोजित हुए। जिसमें बिना माता-पिता के 6 अनाथ कन्याओ को भारतीय जैन संगठना संस्था द्वारा चार महीने का पूरा किराना सामान और सभी कन्याओ को गर्म और अच्छी गुणवत्ता वाले कम्बल संस्था सदस्य श्रीमती रश्मि सिंघई, अनिता खटोड़, साक्षी जैन और एक गुप्त दानदाता द्वारा दान किये गये। ये कार्य सेवा भारती संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ अलका अग्रवाल और निवेदिता नाहर के मार्गदर्शन में किया गया। श्रीमती हेमा हिंगड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में एक गरीब जरूरतमंद कन्या के स्कूल की फीस भी बालिका को प्रदान की गई।
संस्था अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि पूर्व में भी संस्था द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवरस पर आधारित नृत्य और नाटक प्रतियोगिता, इको-फ्रेण्डली गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता, आर्यरक्षित तीर्थ धाम सेल्फी संदेश के साथ, और सावन तंबोला जैसी और भी अनेक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई और सभी विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये। ये सभी आयोजन नवीन जैनतीर्थ आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर किये गये। सभी सदस्यों ने इन आयोजनाओ मे बड़े उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।प्रतियोगिता के पुरस्कार संस्था के सदस्य श्रीमती इंदु पंचोली, श्रीमती आशा श्रीमाल और श्रीमती विनीता सिंघवी के द्वारा दिए गए
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि मारू और दिव्या कांकरिया द्वारा किया गया आभार संस्था की सचिव श्रीमती सुनीता बंडी द्वारा व्यक्त किया गया।
==============
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा
17 अक्टूबर को निकलेगी विशाल शोभायात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत
उक्त जानकारी देते हुए श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज सोनी, समाज के जिलाध्यक्ष एवं स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी (कॉलोनाईजर), शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर, जनकूपुरा पंचायत के अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक व आराध्य देव महाराजाधिराज अजमीढ़ देवजी की जयंती पर 17 अक्टूबर, गुरूवार को दोप. 12.15 बजे विशाल शोभायात्रा मॉँ लालबाई फूलबाई चारभुजानाथ मंदिर शहर से निकाली जाएगी जो शहर किला रोड़, सराफा बाजार, सदर बाजार, घण्टाघर, कालाखेत, नयापुरा, नरसिंहपुरा होते हुए हाटकेश्वर भवन पहुुंचेगी। शोभायात्रा के पूर्व चंवर झुलाने एवं कलश की बोली लालबाई फूलबाई मंदिर प्रांगण में लगाई जावेगी। शोभायात्रा में पुरूष वर्ग सफेद पोशाक व मातृशक्ति लाल चुनड़ी साड़ी पहनकर सम्मिलित होगी। शोभायात्रा का जगह-जगह समाजजन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के पश्चात् हाटकेश्वर भवन में समाजजनों का स्नेह भोज आयोजित होगा।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर के जिलाध्यक्ष अजय सोनी (कॉलोनाईजर) ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि 17 अक्टूबर, गुरूवार को अपना व्यवसाय बंद रखकर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक व आराध्य देव महाराजाधिराज अजमीढ़ देवजी की विशाल शोभायात्रा एवं स्नेहभोज में सपरिवार अवश्य पधारें।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए मावे के सेम्पल
मंदसौर।खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 14 अक्टूबर सोमवार को कार्यवाही के दौरान तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 14 अक्टूबर सोमवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के ग्राम साखतली में सांवलिया मावा भट्टी, हरिओम मावा भट्टी और गोविन्ददास बैरागी के यहां से मावे का नमुना लिया गया हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
============
श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी महान चिंतक, दार्शनिक एवं समाज सुधारक थे
स्वदेशी जागरण मंच ने श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर उनके कार्यों का किया स्मरण
मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच सहित अनेक संगठनों के शिल्पकार राष्ट्रऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की 20 वीं पुण्यतिथि स्वदेशी जागरण मंच मंदसौर द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री दत्तोपंत महान स्वतंत्रता सेनानी, मजदूरों व किसानों के महान हितचिंतक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ व स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक रहे। उन्होंने ने वैश्वीकरण को आर्थिक स्वरूप में सीमित न रहकर मानव केंद्रित आवरण देने का आह्वान किया। वह कहते थे कि समावेशी और वांछनीय प्रगति और विकास के लिए एकात्म दृष्टिकोण बहुत जरूरी है। वर्तमान में दुनियाभर में उपभोक्तावाद जिस आक्रामकता से बढ़ रहा है, उससे आर्थिक असमानता चरम पर है। इसके समाधान के लिए ठेंगड़ी जी ने हिंदू जीवन शैली और स्वदेशी को विकल्प बताया। ठेंगड़ी जी कहते हैं, हमें अपनी संस्कृति, वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य के लिए आकांक्षाओं के आलोक में प्रगति और विकास के अपने माडल की कल्पना करनी चाहिए। विकास का कोई भी विकल्प जो समाज के सांस्कृतिक मूल को ध्यान में रखते हुए नहीं बनाया गया हो, वह समाज के लिए लाभप्रद नहीं होगा।
इस अवसर पर विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, महेंद्र सिंह राजावत, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, सतीश बैरागी, सुमित गुप्ता सहित स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लोगों ने श्री दत्तोपंत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
=====================
रठाना में नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई
मन्दसौर 14 अक्टूबर 24/ हायर सेकेण्डरी स्कूल रठाना में बाहर गांव से आने वाले छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा द्वारा छात्रों को माला पहनाकर साइकिल प्रदान की गई। उन्होनें कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना में इस योजना का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं विशेष कर बालिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े अपने गांव के समीप के हायर सेकेण्डरी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं उपस्थित थे।
===============
कल्पना के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना वरदान साबित हुई
मंदसौर 14 अक्टूबर 24/ मंदसौर जिले के गांव फतेहगढ़ की रहने वाली कुमारी कल्पना धाकड़ के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना वरदान साबित हुई। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती भुली धांकड को जब पता चला कि इनके घर में बेटी हुई है तो उसने घर जाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में पूछा तो कल्पना के माता-पिता को जानकारी नही थी फिर आंगनवाडी कार्यकर्ता ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद कल्पना के माता-पिता ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का फार्म भरा और अन्य योजनाओं का लाभ लिया। जिससे कल्पना को कक्षा छठवीं में 2 हजार रुपए, कक्षा नवमी में 4 हजार रूपये एवं कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में 6 हजार रू की राशि प्राप्त हुई। कल्पना आगे भी अध्ययनरत है और इनके जीवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना से खुशहाली आयी और कल्पना के पिता गणपत ने चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, जिला प्रशासन एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।
================
जिले में अब तक 905.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 14 अक्टूबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 905.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले मे 9.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 10.0 मि.मी., सीतामऊ में मि.मी. 14.8 सुवासरा में 5.0 मि.मी., गरोठ में 4.8 मि.मी., भानपुरा में 9.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 16.0 मि.मी., धुधंड़का में 10.0 मि.मी., शामगढ़ में 6.4 मि.मी., संजीत में 3.0 मि.मी., कयामपुर में 2.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 19.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 806.0 मि.मी., सीतामऊ में 933.9 मि.मी. सुवासरा में 973.0 मि.मी., गरोठ में 878.5 मि.मी., भानपुरा में 805.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 899.0 मि.मी., धुधंड़का में 938.0 मि.मी., शामगढ़ में 1183.8 मि.मी., संजीत में 758.0 मि.मी., कयामपुर में 815.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 973.9 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1311.63 फीट है।
====================
सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकासखण्ड स्तरीय कैंप आयोजित
18 अक्टूबर को जनपद पंचायत मल्हारगढ में होगा आयोजन
मंदसौर 14 अक्टूबर 24/ जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 अक्टूबर को जनपद पंचायत मल्हारगढ़, 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत भानपुरा, 22अक्टूबर को जनपद पंचायत गरोठ, 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत साीतामऊ एवं 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजन किया जायेगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें। चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।
डेंगू संक्रमण बचाव हेतु सलाह
मन्दसौर 14 अक्टूबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो डेन वायरस द्वारा होती है, डेंगू से बचाव के लिए इस समय पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों व दरवाजों में मच्छर रोधी जाली लगवाएं। सुबह, श्याम खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। अपने घरों के अंदर अगर 7 दिवस से पानी भरा है तो उसे खाली करें उसका उपयोग करके बर्तन को रगड़कर साफ करें उसके बाद आवश्यकता ना हो तो उसे उल्टा करके रखें, टंकी को अच्छे से ढककर रखें जिससे मच्छर उसके अंदर प्रवेश न कर सके। पुराने फालतू कंटेनर को उल्टा कर दे, जिससे बारिश का पानी उसमें जमा ना हो सके। कूलरों को साफ करके उनको सुखा दे, अपने घरों के आसपास भरा पानी में सप्ताह में एक बार जला हुआ आयल या तेल डाल सकते हैं। मच्छरों से बचने के हर संभव प्रयास करें।
बादपुर में बकरी पालन प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से प्रारम्भ
मन्दसौर 14 अक्टूबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक द्वारा बताया गया कि ग्राम बादपुर में 16 अक्टूबर से बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए 15 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत भवन पर सचिन अठवाल द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र स्वीकार किये जाऐगें। अधिक जानकारी के लिये 6269058449, 8435806297, 7999852839 पर सम्पर्क करें।
==============
नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष बनें श्री निगम
मंदसौर। नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सांखला अनुशंसा पर प्रदेश संगठन महामंत्री हिम्मत परिहार के द्धारा मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर निगम को नियुक्त किया है।
नियुक्ति पर श्री निगम ने बताया कि नरेंद्र मोदी विचार मंच के उच्च पदाधिकारियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और श्री मोदी के विचारों को जन – जन तक पहुंचाउगा और जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन किया जायेंगा।
श्री निगम की नियुक्ति पर रॉकी यादव, बादल शर्मा, विवेक अग्रवाल, मुकेश माली, विरेंद्र बिल्लू अग्रवाल, मंगल बसेर, नागेंद्र सिंह, राजेश बोहरा, सुमित जोशी, महेंद्र परिहार, आशीष गौड़ पार्षद, नंदकिशोर पोरवाल, चंद्रशेखर शर्मा, महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, योगेश शर्मा, अशोक फरक्या, रमेश जायसवाल, रविंद्र सिंह, पंकज सेठिया बिसलेरी, नरेश पान, सतीश भक्तानी, विनोद लालवानी आदि उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
================
संभाग बनाने के आंदोलन में दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है
पोस्टकार्ड अभियान के तेरहवें दिन मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के सबसे आखिरी छोर में हमारा मंदसौर जिला स्थित है शायद इसलिए सरकार की निगाहों में हमेशा यह क्षेत्र उपेक्षित ही रहता आया है। साफ तौर पर जो भौगोलिक स्थिति देखी जा रही है उसमें मंदसौर जिला मुख्यालय ही संभाग बनाने के लिए सर्वोपयुक्त है फिर भी मंदसौर की अनदेखी की जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी क्षेत्र में मंदसौर को वांछित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। राजस्व संबंधी मामलों में भी संभाग मुख्यालय दूर होने से अनेक तरह की व्यावहारिक कठिनाइयां जिले के सुदूर क्षेत्र के गांव और कस्बों और नगरों में रहने वाले रहवासियों को आती है। मंदसौर को यदि संभाग बनाया जाता है तो स्वाभाविक रूप से अनेक सुविधाओं का विस्तार होगा जिसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।
दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नेमीचंद राठौर ने कहा कि मंदसौर को हर सौगात संघर्षों से ही प्राप्त होती है।ब्रॉडगेज रेलवे लाईन ओर मेडिकल कॉलेज के लिए 50 सालों से वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी से सुरेंद्र लोढ़ा के नेतृत्व में संघर्ष किया गया तब कहीं जाकर ये सौगातें हमें हासिल हुई। संभाग बनाने के लिए आमजनता सामाजिक संगठन संघर्ष कर सकते हैं वातावरण बना सकते हैं जो वे कर ही रहे हैं किंतु राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी स्पष्ट देखी जा रही है जिसके बिना यह संघर्ष सफल होना संभव नहीं है।
युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि जनता और सामाजिक संगठनों का यह आंदोलन भावनात्मक धरातल पर तो चल ही रहा है किंतु इस आंदोलन को और जनता की भावना को एक प्रक्रिया के तहत शासन तक पहुंचाना आवश्यक है। जिला योजना समिति में मंदसौर को संभाग बनाने का प्रस्ताव लाया जाना चाहिए साथ ही नगर पालिका परिषद भी यह प्रस्ताव पास कर शासन को भेजे। जनता मांग कर सकती है आंदोलन कर सकती है अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कर सकती है किंतु शासन तक निश्चित प्रक्रिया के माध्यम से ही यह मांग पहुंचाई जा सकती है और यह दायित्व जन प्रतिनिधियों का है जो उन्हें निभाना चाहिए। जनता की भावना और क्षेत्र की बेहतरी के लिए जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में ठोस पहल करनी होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश जैन ने कहा कि यह इस क्षेत्र का अत्यंत ही दुर्भाग्य रहा है कि राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए अपनी ओर से कभी कोई ठोस पहल नहीं की हमेशा हर सौगात के लिए जनता को ही मैदान में आना पड़ता है। जो काम जनप्रतिनिधियों का है वह जनता और सामाजिक संगठनों को करना पड़ रहा है।
जनकुपुरा युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष ऋषभ चोरड़िया ने कहा कि नगर और क्षेत्र की हम युवा पीढ़ी के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे नगर के वरिष्ठ मानव भाव और सामाजिक संगठन संभाग बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसका लाभ निश्चित रूप से आने वाले समय में युवा पीढ़ी को मिलेगा।
गांधी चौराहा पर प्रतिदिन चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के 13 दिन नगर के सक्रिय समाजसेवी राजाराम तंवर, विनय दुबेला मनोज जैन, नटवर भाई पारिख, तथा ऋषभ चौरड़िया मित्र मंडल के सर्वश्री अमित वर्मा, संयम चोरड़िया, संस्कार सांवरिया, अनमोल पटेल, आयुष चौहान, युगम चोरड़िया, संयम जैन, अभिषेक राठौर, नयन कुमावत राहुल रामचंदानी, शौर्य मित्तल, कबीर आड़ा, जिग्नेश चौधरी, जेदी ,विदित कंठाली आदि सम्मिलित हुए।
मंदसौर नागरिक मंच द्वारा चलाए जा रहे प्रतिदिन पोस्टकार्ड अभियान में अपनी सेवाएं देने वाली श्रीमती सीमा चोरडिया अजीजुल्ला खान खालिद, बंसीलाल टांक, राधेश्याम मालवीय ने बताया कि
पोस्टकार्ड अभियान में 13 दिन नगर किया युवाओं ने अपार उत्साह प्रदर्शित किया और लगभग 200 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर की संभाग बनाने की मांग को लेकर लिखे।
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल व ब्रजेश जोशी ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के 14 वें दिन दशपुर अकाउंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि गण अभियान में सहभागी बनेंगे।
बड़े बालाजी मंदिर समिति द्वारा 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा श्री हनुमान प्रकटोत्सव
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर देव दिवाली पर प्रातः 11.30 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, विनोद रूनवाल, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, राजाराम तंवर, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।