विकासमंदसौर जिलासीतामऊ
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भाटी ने 70 लाख रुपए कि लागत से बनने वाले सीसी सड़क का किया भूमि पूजन

**************************
सीतामऊ। क्षेत्र के विकास के प्रति सजग कर्मठ एवं आम जनता से जुड़े हुए मिलनसार युवा कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीर सिंह भाटी द्वारा सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगोर में लोक निर्माण विभाग के निधी 70 लाख रुपए कि लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच जरेलाल डांगी, पूर्व सरपंच प्रभुलाल राठौर, पुर्व सरपंच कवरलाल डा दिनेश नागदा, जोरावर सिंह डांगी, उमेश भावसर, विजेंद्र सिंह भाटी,नारायण सिंह लसुड़िया सरपंच, महेश , गोपाल लक्षकार मानपुरा महेन्द्र सिंह करनखेड़ी गोलू गोसर मेरियाखेड़ी इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।