
शामगढ़ : नाबालिग से छेड़छाड़ कर चलती ट्रेन से कूदा युवक, कटा पैर, धक्का देने की भी आशंका
कोटा- कोटा रेल मंडल के शामगढ़ रेलखंड में शनिवार रात ट्रेन से एक युवक के कूदकर भागने और इस दौरान पैर कटने का मामला सामने आया है। युवक को ट्रेन को धक्का देने की भी आशंका जताई जा रही है। इस युवक के कोटा कोचिंग का छात्र होने की भी आशंका जताई जा रही है। शामगढ़ जीआरपी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस को पैर कटा एक युवक पटरी के किराने पड़ा नजर आया। इसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बह जाने से हालत गंभीर होने से यहां से युवक को इंदौर अस्पताल रैफर कर दिया। यहां पर युवक अभी भी अचेत अवस्था में है।
छेड़छाड का है आरोपी
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान युवक का नाम राहुल सामने आया है। इसके तेलंगाना के रहने की जानकारी सामने आ रही है। राहुल चैन्नई-जयपुर ट्रेन (12969) के सामान्य कोच में सफर कर रहा था। इसी कोच में उज्जैन निवासी एक परिवार भी अपनी नाबालिक बेटी के साथ सफर कर रहा था। यह परिवार राजस्थान में रिंगस खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहा था। इस परिवार का आरोप है कि इस राहुल नाम के इस युवक ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की है। इस पर कोच में मौजूद यात्रियों ने राहुल की पिटाई कर दी और शामगढ़ में जीआरपी को सौंपने के लिए राहुल को पकड़ लिया। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान शामगढ़ स्टेशन पास आता देख राहुल ट्रेन से कूदकर भाग गया।
जीआरपी को दी रिपोर्ट –
इसके बाद यह परिवार शामगढ़ स्टेशन पर ही उतर गया। लेकिन तब तक इस परिवार को राहुल के ट्रेन की चपेट में आने का पता नहीं चला था। नाबालिक के पिता ने राहुल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया। रिपोर्ट लिखने के काफी देर बार जीआरपी को राहुल के घायल होने का पता चला। लेकिन तब तक जीआरपी को भी राहुल के छेड़छाड़ का अरोपी होने का पता नहीं था। बाद में जांच के दौरान जीआरपी को पूरे मामले का पता चला
ट्रेन से धक्का देने की आशंका –
जीआरपी ने आशंका जताई की राहुल को ट्रेन से भी धक्का देने की बात सामने आ रही है। राहुल के कोटा में रहकर 11वीं कक्षा में पढऩे की भी जानकारी मिली है। राहुल कोटा में कोचिंग छात्र होने और इसे ट्रेन से धक्का देने के मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होन पर ही सच्चाई का पता चल सकेगा।