मप्र स्थापना दिवस कि श्रंखला में सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

*****************************
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम आयोजित हुआ जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मंदसौर । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्याओं का पूजन कर किया।
समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जिला पंचायत सीईओ, सहित जनप्रतिनिधि एवं सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह में हम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रमों के समापन अवसर पर उपस्थित हैं। आज अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के नागरिक को दिया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम में शिविर आयोजित कर आवेदन लिए गए और योजनाओ का लाभ दिया गया। केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का है। केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के विकास के लिए नए आयाम लिख रही है।