
///////////////////////////////
हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी में 2 कैदी वानर का रोल कर रहे थे. सीता माता की खोज के बहाने दोनों कैदी दीवार फांदकर भाग निकले
हरिद्वार जेल के अन्दर कैदियों द्वारा की जा रही रामलीला में वानर बन के मां सीता जी की खोज में निकले फरार हुए दोनो बंदी
हरिद्वार जेल में गजब हो गया- रामलीला का मंचन हो रहा था,सीता माता का हरण हो गया था। वानर बने कैदी माते-माते करते हुए खोज रहे थे। चूंकि बंदर बने थे तो दो बाउंड्री पर चढ़ गए। वहां देर रात दो कैदी रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर फरार हो गए,
इधर सीता माता मिल गई लेकिन वो वानर रूपी कैदी नहीं मिले। अब पुलिसवाले उन दो लोगों को खोज रहे है,फ़रार दोनो क़ैदी एक गैंग के सदस्य बताये गए हैं,एक हत्या के केस में और एक किडनैपिंग के केस में बंद बताया गया है।
हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी में 2 कैदी वानर का रोल कर रहे थे. सीता माता की खोज के बहाने दोनों कैदी दीवार फांदकर भाग निकले. बताया जाता है कि सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी दीवार फांदकर भागने में सफल रहे.
फरार कैदियों में पंकज, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और रामकुमार, जो विचाराधीन कैदी में शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह तुरंत जिला कारागार पहुंचे. फरार कैदियों की खोजबीन के लिए जिलेभर में नाकाबंदी की गई है.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि जेल प्रशासन और पुलिस दोनों ही कैदियों की तलाश में जुटे हुए हैं और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. एसएसपी ने जेल अधिकारियों से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है