सांसद ने बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने का किया मांग

सांसद ने बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने का किया मांग
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह नियम 377 के अधीन लोकसभा में भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार के बड़े भू-भाग में अनावृष्टि के कारण किसान धान की रोपनी में परेशानी झेलने को मजबूर हैं। एक तरफ प्रकृति की मार वही दूसरी ओर सरकार के द्वारा विद्युत आपूर्ति में भारी कमी की समस्या से भी किसान त्रस्त हैं। अभी धान की रोपनी का समय है जैसे तैसे किसान रोपनी कर रहे हैं कहीं रोपन का काम बंद है तो कही रोपनी पानी के अभाव में सुख रहा है। फिर भी किसान पम्पिंग सेट के माध्यम से बारिश होने की उम्मीद में धान रोप रहे है और रोपना चाहते भी है लेकिन अभी तक पेयजल का अभाव बना हुआ है। वर्षाभाव के कारण भूजल स्तर अभी भी नहीं सुधरा है। अतः सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह है कि पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।