देवी माँ कि आस्था में युवक ने अपनी गर्दन काटकर सिर चढ़ाने का किया प्रयास

देवी माँ कि आस्था में युवक ने अपनी गर्दन काटकर सिर चढ़ाने का किया प्रयास
सोमवार देर शाम मैहर स्थित मां शारदा मंदिर की पहाड़ी में रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटी घटित हो गई। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के थाना धरमपुर के ग्राम पंचायत भदैया में मां बिदा सेन माता के भक्त ने अपनी गर्दन लगभग 10:00 बजे चढ़ाई
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के केवटपुर गांव में देवी मंदिर के स्थान पर एक युवक ने अपनी गर्दन काटकर सिर की देवी मंदिर में चढ़ाने की कोशिश की है, युवक का नाम राजकुमार यादव बताया जा रहा है, युवक देवी मां के प्रति अटूट आस्था रखता था। युवक ने हंसिये से अपना शीश काटकर देवी को अर्पित करने की कोशिश की वही घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गर्दन काटने का प्रयास करने वाले युवक की हालत गंभीर, मंदिर के पट बंद होने के बाद वहा ड्यूटी में तैनात गार्ड पूरे परिसर में भ्रमण कर रहे टी हे। तभी हवनकुंड के पास फैले खून को देख कर वे दंग रह गए। छानबीन की तो युवक कोने में पड़ा हुआ था। गार्ड ने तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी और दर्शन के बाद बंद हुए रोपवे को तुरंत चालू कर कर युवक को नीचे ले जाया गया।
युवक की हालत नाजुक थी। गर्दन में गहरा घाव होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया गई
इलाज करने वाले डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक बोलने की हालत में नहीं है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।