दलौदामंदसौर जिला
धरती पुत्रों पर ओलावृष्टि की मार, फसलें हुई बर्बाद परन्तु बैंक की वसूली जारी

*************
आखिर सत्ताधारियों में से कोई तो नेता आकर किसानों की सुध ले
नगरी — नगरी सहित क्षेत्र में गत दिनों भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में भयंकर नुकसान हुआ है | ऐसे विकट समय में शासन प्रशासन को किसानों के प्रति सहानुभूति रखते हुए आर्थिक सहायता के लिए अच्छे मन से प्रयास करना चाहिए | किंतु बड़े दुर्भाग्य की स्थिति है कि नगरी नगर परिषद में किसानों से वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए बैंक में केंप लगाये जा रहे हैं | किसानों के हितों की सोशल मिडिया पर बड़ी बड़ी पोस्ट डालकर खुद को बड़ा नेता एवं जनप्रतिनिधि मानने वाले किसानों से ऐसे समय में वसूली करने वाली बैंक एवं शासन की निती का विरोध तक नहीं कर पा रहे हैं |