शीतला माता मंदिर प्रांगण में माता आदिशक्ति दुर्गा भवानी की नौ दिवसीय आराधना कर मनाया नवरात्रि पर्व
शीतला माता मंदिर प्रांगण में माता आदिशक्ति दुर्गा भवानी की नौ दिवसीय आराधना कर मनाया नवरात्रि पर्व
खजुरिया सारंग। गांव के शीतला माता मंदिर प्रांगण में माता आदिशक्ति दुर्गा भवानी की आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नवरात्रि के अवसर पर मातृशक्ति द्वारा नौ दिवसीय से गरबा नृत्य में भाग लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवमी के दिन नवरात्र पर्व समापन एवं मूर्ति विसर्जन किया 9 दिनों से चल रही शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण मे नवदुर्गा गरबा मंडल समिति द्वारा शाम को माता रानी की महा आरती कर समिति के सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां देकर नवरात्र पर्व का समापन किया नवमी के आखिरी दिन गांव की बालिकाओं द्वारा डांडिया रास किया गया एवं समितियां द्वारा बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किए गए प्रसाद वितरण की गई। नौ दिवसीय इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष तेज सिंह उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र जैन कन्हैयालाल खुराडिया सोनू डीजे रामलाल खेतरा तेजू खेतरा भंवरलाल खेतरा चमनलाल खेतरा श्यामलाल खेतरा राकेश खेतरा चंपालाल आनंदीलाल खेतरा घनश्याम सिंह धर्मेंद्र खेतरा कमल खेतरा पृथ्वीराज सिंह ऋतुराज सिंह बाबू खेतरा कन्हैयालाल खेतरा अर्जुन क्षेत्र पंकज खतरा संजय टेलर आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।