समाचार नीमच मध्यप्रदेश 21 नवंबर 2022 सोमवार

============
सी.आर.पी.एफ. नीमच द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन
नीमच 21 नवम्बर 2022, पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), महानिर्देशालय के.रि.पु.बल, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ग्रुप केन्द्र नीमच में 17 दिसम्बर 2022 को प्रात:10 बजे पेंशन अदालत के द्धितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें के.रि.पु.बल से सेवा निवृत्ति, शहीद, मृत हुए, कर्मियों के पेंशन से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा एवं समाधान किया जाएगा।
==============
आई.टी.आई.जावद में प्लेसमेंट ड्राईव 25 को
नीमच 21 नवम्बर 2022,शासकीय आईटीआई रूपारेल जावद में 25 नवम्बर 2022 को प्लेसमेंट केम्पस ड्राईव प्रातः11.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें याजाकी इण्डिया लिमिटेड, इन्टस फार्मा, हाईली इलेक्ट्रिकल्स एवं रोहन बीआरसी, अहमदाबाद की कम्पनियां सम्मिलित हो रही है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में 10 वी,12 वी एवं आई.टी.आई.पास आउट व्यवसायों के 18 से 26 वर्ष आयु सीमा के प्रशिक्षणार्थी बायोडाटा, आवश्यक दस्तावेजो एवं आईडीप्रुफ के साथ शामिल हो सकते है। संस्था में उपस्थित होकर दी गई, लिंक एवं क्यूआर कोड द्वारा पंजीयन कर सकते है। पंजीयन लिंक https://forms.gle/iGLC2XEbgAfrz5uY7 है।
**************-
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज
नीमच 21 नवंबर 2022, कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज 22 नवम्बर 2022 को प्रात:10.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में आयोजित की गई है। इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए सम्भावित तरीकों के बारे मे आवश्यक निर्णय लिए जायेगें। समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
================
आईटीआई मनासा में प्लेसमेंट ड्राईव 26 को
नीमच 21 नवम्बर 2022, आईटीआई प्राचार्य ने बताया, कि कॉस्मो मेनपॉवर प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात व्दारा शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनासा में 26 नवम्बर 2022 शनिवार को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट ड्राईव अयोजित किया जा रहा है। इसमें 10वीं, 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 26 वर्ष के पुरूष, महिला भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक को इंटरव्यू के समय मूल मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार, वेक्सीन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फोटो पांच लाना अनिवार्य है। सभी डाक्यूमेंट की जिरोक्स कॉपी के दो सेट साथ लायें। माक्स लगाना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य।