भगोर: धधकते अंगारों पर आस्था का सैलाब गुजरा, बच्चों व पुरुषों ने चूल से निकल कर दिया आस्था का परिचय
भगोर: धधकते अंगारों पर आस्था का सैलाब गुजरा बच्चों व पुरुषों ने चूल से निकल कर दिया आस्था का परिचय
भगोर। गांव में नवरात्रि नवमी के दिन पौराणिक से चली आ रही प्रथा पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चूल का आयोजन हुआ। धधकते अंगारों पर आस्था का सैलाब गुजरा इसमें बच्चों व पुरुषों ने चूल से निकल कर आस्था का परिचय दिया भगोर समीप चूल का आयोजन किया गया।
चूल में अपनी मन्नत के अनुसार श्रद्धालु धधकते अंगारों से एक के बाद एक गुजरते नजर आए। इस नजारे को देखने के लिए यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे शाम को 05 बजे से शुरू यह सिलसिला देर समय तक जारी रहा इस दौरान श्रद्धालु इस पर से गुजरते तो यहां मौजूद लोग माता के जयकारे लगा कर उनका साहस बढ़ाते दिख रहे थे साथ ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बे के जहां पर लोगों ने चूल का आयोजन किया। हर जगह चूल से होकर गुजरने के लिए सैकड़ों लोग लाइन लगाकर खडे़ नजर आए और अपनी बारी आने पर आस्था के साथ उस पर से गुजरेदेखने वालों की लगी भीड़ चूल से गुजरते लोगों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा नजर आई धधकते अंगारों से जैसे ही भक्त गुजरते वैसे ही कई लोग आंखे बंद कर लेते थे। अंगारों पर चलने वालों में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई शामिल थे।
स्वरचित प्रमोद (प्रिंस) शुक्ला✍️✍️