खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर खूंटी के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सरपंच प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

फसल नुकसान से नाराज किसान… किसानों को हुई बड़ी क्षति...
मंदसौर। मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम खुंटी के किसानों ने फसलों में जलभराव से खराब हुई फसलों से मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सरपंच प्रतिनिधि बाला शंकर धाकड़ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में खराब हुई सोयाबीन कि फसलों में पीला मोजक सहित अन्य बीमारियों से से नष्ट हो गई। अफलन व पीला मौजक जैसे रोग से ग्रस्त होने पर लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। तो कई किसानों ने अफलन होने के कारण रोटावेटर चलाना पड़ा है। प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों से किसानों को बड़ी क्षति हुई है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खूंटी के किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मुआवजे की मांग की है कि 8 से 10 हजार प्रति बीघा खर्च हुआ है तथा 50 किलो से 1 क्विंटल का उत्पादन हो रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक मार झेलना पड़ रही है और किसानों को बड़ी क्षति हुई है। जिसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
इस मौके पर किसान शिवनारायण धाकड़, राणा, गोपाल धाकड़, किशोर, बलराम, रामनिवास धाकड़, शंकर लाल, किशन लाल, लक्ष्मी नारायण, घनश्याम, बाला शंकर, श्याम लाल, बाला शंकर, गोपाल, शिवनारायण सहित आदि किसान उपस्थित थे।