सुवासरा पुलिस थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति नगर में सक्रिय

सुवासरा।मंदसौर जिले के सुवासरा पुलिस थाना प्रभारी लगातार सक्रिय जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशा मुक्त अभियान जो चलाया गया जिसमें सुवासरा पुलिस थाना प्रभारी हुए सक्रिय नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष पर गरबे का आयोजन जो किया जा रहा है जहां पर पुलिस की टीम निरंतर रात्रि कालीन सेवाएं दे रही है जो नगर की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है नगर में नशा मुक्त अभियान के तहत शराब माफिया, स्मैक सट्टा, गांजा, पर लगाया अंकुश थाना प्रभारी की सक्रियता को देखते हुए नगर में चोरियों पर भी लगा अंकुश । नगर मे शांति व्यवस्था कायम बनी रहे सभी धर्म के महानुभाव अपने अपने त्योहार हर्षोल्लास से मनाएं यह अपील थाना प्रभारी सुवासरा कमलेश प्रजापति द्वारा की गई ।
============