दूर्गा अष्टमी पर भैसासरी माताजी मंदिर पर हवन एवं विहिप ने किया शस्त्र पूजन
भावगढ़ । नवरात्रि एवं दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर भैसासरी महिषासुर माताजी मन्दिर पर हवन किया गया विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्री मन्छापुर्ण बालाजी महाराज मन्दिर पर शस्त्र पूजा कि गई रात्रि में शितला माता गरबा महोत्सव में डांडिया खेला गया बहनों एवं भाईयो के द्वारा शानदार गरबा नृत्य किया गया।
कमलेश जी भावसार व सुरेश जी भटेवरा ने सभी से जनल प्रश्न पुछे अजय पिता दिलीप जी सेन ने चार वेदों के नाम बनाए ।हर्ष पिता सुरेश भटेवरा ने भी बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ तुलसी दास जी ने जैल में लिखा था एक ओर प्रश्न पुछा गया था कि शिवना नदी किस रास्ते से होकर गुजरती है दिनेश रोडवार ने बहुत ही अच्छा जवाब दिया था कि दक्षिण रास्ते से होकर गुजरती है शिवना नदी शेवनी गांव पश्चिम से होकर गुजरती है ओर वह दक्षिण के चम्बल नदी में मिलती है वहां से प्रयागराज होकर गंगा सागर में मिलती है अभ्य पिता राकेश खारोल बहुत ही अच्छा डांस किया इसी के साथ शितला माता समिति ने सांवलिया सेठ कि मूर्ती को प्रांगण में बिठाकर नृत्य एवं भजनों से रिझाया गया ।
समिति के सदस्यों ने बताया कि भावगढ़ में शितला माता मूर्ती परम्परागत रूप में हर साल ग्यारस को विसजर्न होती है तो इस वर्ष भी ग्यारस एकादशी को ही मूर्ति विसजर्न कि जाएगी दशहरे के दिन रावण से पहले भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा उसके बाद रावण दहन किया जाएगा।