Uncategorized

अलीराजपुर शहर मे गरबा देखकर लौट रहे माली दंपति की महिला के साथ छेड़खानी, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

/////////////////////////////////////////////////

 

  • पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर भीड़ को किया तितर-बितर,
  • विवाद की स्थिति संभालने के लिए मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी।
  • कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने वीडियो किया जारी, की अपील, कहा न फैलाएं भ्रामक जानकारी।

अलीराजपुर। नगर के जामा मस्जिद मार्ग पर माली समाजके दंपती के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 से 1 बजे के बीच माली समाज दंपती गरबे से अपने घर जा रहे थे, तभी सात आरोपियों से उनके साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी के घर के सामने प्रदर्शन करने लगे।

सूचना पर जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर और एसपी राजेश व्यास बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थलपर पहुंचे। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।घटना स्थल पर पहुंचे एसपी राजेश व्यास ने दो पक्षों को समझाइश दी।

कलेक्टर बोले- आरोपी कोई भी हो बचेगा नहीं

बेकाबू भीड़ से कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि जिन्होंने भी घटना को अंजाम दिया है। उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आप लोग किसी भी तरह से कानून अपने हाथ में ना ले। आरोपी कोई भी हो वह कानून सेबचकर नहीं जा सकता। कलेक्टर और एसपी करीब 3 घंटे तक घटना स्थल पर मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस ने 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने वीडियो किया जारी, की अपील, कहा न फैलाएं भ्रामक जानकारी।

अलीराजपुर शहर मे रविवार देर रात्री में हुए विवाद पर आज सोमवार को कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने विडियो जारी कर अपील करते हुऐ कहा शहर सहित जिले भ्रामक जानकारी न फैलाएं।

अलीराजपुर शहर में रविवार देर रात्रि में गरबा देखकर लौट रहे माली दंपति की महिला के साथ मुस्लिम युवाओं छेड़खानी करने के बाद हुए विवाद में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गरबे देखकर घर जा रहा है माली दंपति पर मुस्लिम युवा लड़कों ने छेड़खानी कर मारपीट की मारपीट के बाद देर रात्री मे जमकर हंगामा भी हुआ देर रात्रि में घटना की सुचना पर अलीराजपुर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर और एसपी राजेश व्यास ने करीब 4 घंटे हुए विवाद के बाद अलीराजपुर कोतवाली पुलिस थाने पर 7 को व्यक्तियों पर FIR की गई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}