अपराधजावरारतलाम

गांव का पता पूछने रुके दो लोगों को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने कर दी पिटाई

//////////////////////////////////////////

जावरा- मंगलवार को बच्चा-चोरी की शंका में महाराष्ट्र से एम्बुलेंस में सवार होकर आए दो लोगों को भीड़ ने पीट दिया। पुलिस भीड़ से दोनों को बचाकर थाने ले जा रही थी तब भी लोग पीछे से लात-घूंसे मारते रहे। थाने में दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे एक गांव का एड्रेस पूछने के लिए रुके थे, इसी दौरान कुछ बच्चे एम्बुलेंस में चढ़ गए। इसलिए वहां मौजूद लोगों ने समझा कि बच्चों को चोरी किया जा रहा है और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया।

घटनाक्रम जावरा के तीन ईमली क्षेत्र का है। पुणे से अख्तर पिता इजराइल मेवाती निवासी जमालगढ़ मेवात (हरियाणा) एक नई एम्बुलेंस लेकर हरियाणा में डिलीवरी करने जा रहा था। रास्ते में बदनावर से बनेसिंह पिता रणसिंह निवासी पीटगारा थाना बदनावर जिला धार को लिफ्ट मांगने पर बैठा लिया। मंगलवार सुबह दोनों ने रास्ते में शराब पी। ज्यादा नशा होने के कारण वह जावरा में घुस गए थे।

पता पूछने के लिए रुके थे

बनेसिंह की बहन जावरा के गांव रोजाना में रहती है। इसलिए उन्होंने नशा ज्यादा होने के कारण रोजाना गांव में रुकने का फैसला लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}