नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 अक्टूबर 2024 मंगलवार

=================

जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान एवं खेत तालाबों का निर्माण करवाएं– श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की वाटरशेड कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 7 अक्‍टूबर 2024, जिले में जल सरंक्षण के लिए बोरी बंधान के लिए अभी से स्‍थानों को चिन्हित करवाकर, बोरी बंधान निर्माण की तैयारी पूर्ण करें और नवम्‍बर अंत तक बोरी बंधान का निर्माण कार्य प्रारंभ करें। साथ ही खेत तालाब निर्माण के कार्यो के लिए भी हितग्राहियों को चिन्‍हांकित कर, खेत, तालाबों का निर्माण करवाएं। पंचायतों के माध्‍यम से पुराने तालाबों के गहरीकरण की कार्य योजना भी बनाकर प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में वाटरशेड कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना एवं अन्‍य अधिकारी एवं वाटरशेड से जुडे उपयंत्री व परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने आजीविका उन्‍नयन मद में उपलब्‍ध राशि से मुर्गीपालन, बकरीपालन एवं दुग्‍ध उत्‍पादन के प्रोजेक्‍ट तैयार कर, स्‍वीकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने जिले के कस्‍टम हाईरिंग सेंटरों पर सार्टेक्‍स, ग्रेडिंग एवं क्‍लीनिंग की सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने वाटरशेड के तहत भगोरी एवं जाट में हुए कंट्रूर ट्रेंच निर्माण के कार्यो की सराहना करते हुए कहा, कि जिले में और भी पहाडियों को कन्‍टूर ट्रेंच निर्माण के लिए चयनित करें। उन्‍होने जिलें में सीएससी (कस्‍टम हायरिंग सेंटर) को हाईड्रोपोनिक, ड्रोन तकनीक, सोलर, मत्‍स्‍य पालन हर्बल गार्डन आदि सुविधाएं उपलबध्‍ करवाकर मॉडल सीएससी के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने वाटरशेड परियोजना के गांवों में ड्रीप एवं मीनी स्‍प्रींकलर के लिए भी किसानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

================

मद्य निषेध सप्ताह के तहत व्याख्यान संपन्न

नीमच 7 अक्‍टूबर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ के तहत सोमवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रो.रवीन्द्र राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नशामुक्त भारत अभियान के मास्टर ट्रेनर डा. राजेश मुजाल्दा ने नशे के दुष्‍परिणामों से अवगत कराया। डा.आर.के.पेन्सिया ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने नशे के विरूद्ध अपनो के नाम पाती भी लिखी। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ एवं एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्वयं सेवक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

==============

पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता

नीमच 7 अक्टूबर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्री राजेश शाह ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम खातीखेड़ा निवासी मृतक राजू सुतार की जहरीले जानवर के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि प्रेमबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। नायब तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

==============

सभी निकाय अधोसंरचना विकास कायाकल्‍प एवं अमृत योजना के तहतस्‍वीकृत सभी कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की नगरीय निकायों में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 7 अक्टूबर 2024, जिले के सभी नगरीय निकायों में शहरी अधोसंरचना विकास, कायाकल्‍प योजना एवं अमृत 2.0 योजना के तहत स्‍वीकृत सभी विकास एवं निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। प्रयास करें, कि सभी स्‍वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्य नवम्‍बर 2024 तक पूर्ण हो जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक में निकायवार, कार्यवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों को स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश देते हुए कहा, कि नयागांव, जीरन में विशेष रूप से सड़कों के दोनों ओर साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। सीएमओ टीम लगाकर स्‍वच्‍छता का कार्य करवाए, कचरा हटवाएं। कलेक्‍टर ने नयागांव से सड़कों के किनारें, सर्विस लोन से कचरा साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने परियोजना अधिकारी शहरी विकास को निर्देश दिए, कि वे सप्‍ताह के दो दिन, दो नगरीय निकायों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर, स्‍वच्‍छता कार्य, विकास एवं निर्माण कार्यो की प्रगति को देखे।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि भोपाल स्‍तर पर लंबित सभी निकायों के कार्यो की ड्राईंग डिजाईन अनुमोदन के लिए पत्र भेजे। उन्‍होने सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का संतुष्‍टीपूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि सीएमओ नीमच, न.पा.नीमच की सीएम हेल्‍पलाईन का सर्वोच्‍च प्राथमिकता से निराकरण करवाएं और अपनी रैंक में सुधार लाएं।

कलेक्‍टर ने स्‍वच्‍छता के कार्यो में वार्ड, पार्षदगणों, स्‍थानीय नागरिकों की भी सहभागिता प्राप्‍त करने के निर्देश देते हुए कहा, कि‍ स्‍वच्‍छता की वार्डवार रैकिंग जारी करें। जो वार्ड स्‍वच्‍छता के मामले में अग्रणी है, उसे अच्‍छी रैंक प्रदान कर सम्‍मानित करें। इससे स्‍वच्‍छता का वातावरण निर्मित होगा।

===================

भमेसर में शासकीय भूमि से राजस्‍व की टीम ने अतिक्रमण हटाया

9.60 लाख रूपये, मूल्‍य की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 7 अक्‍टूबर 2024, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम ने बताया, कि कलेक्‍टर नीमच के निर्देशानुसार सोमवार को राजस्‍व निरीक्षण, पटवारियों और कोटवारों के दल द्वारा ग्राम भमेसर में शासकीय सर्वे नम्‍बर 495 एवं 496 की 0.25 हेक्‍टेयर शासकीय जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई जमीन का बाजार मूल्‍य लगभग 9.60 लाख रूपये है।

============

मनासा में पटाखे और आतिशबाजी विक्रय के लायसेंस के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 7 अक्टूबर 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने बताया,कि आगामी त्योहारों के दौरान पटाखे के कब्जे, विक्रय के लिए ऑनलाईन डिजिटल हस्ताक्षरित अस्थायी लायसेंस के लिए आवेदक services. mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन विस्फोटक के लिये विस्फोटक नियम 2008 के तहत आवेदन पत्र व अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते है।

आनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि 4 से 14 अक्टूम्बर 2024 तक के लिये नियत की गई है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। सभी पात्र आवेदकों को विस्फोटक विधि के अन्तर्गत बने अधिनियम-1884,के तहत नियम 6 के तहत आतिशबाजी अनुज्ञप्ति 8 दिवस की अवधि के लिए 27 अक्‍टूबर से 3 नवम्‍बर 2024 तक के लिये प्रदाय की जावेगी।

मनासा के क्षेत्रवासि‍यों को विचारोपरांत लायसेंस प्रदान किए जायेंगे। पटाखा बाजार में उपलब्ध स्थल के अनुसार दुकानों, लायसेंस की संख्या नियत करने का अधिकार एसडीएम मनासा का रहेगा। लायसेंसधारी अपनी दुकाने नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में लायसेंस में उल्लेखित नियत स्थान पर लगायेंगे। अपनी स्वेच्छा से दुकान लगाने की स्थिति में दिया गया लायसेंस निरस्त कर दिया जा सकेगा एवं संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। प्रत्येक लायसेंसधारी अपने दुकान के लिये रेत,पानी,अग्निशामक यंत्र की पर्याप्त व्यवस्थाऐं करेगा और पूर्ण सावधानी पूर्वक अपना व्यवसाय करेगा, ताकि अग्नि दुर्घटना न होने पावें।

================

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 7 अक्‍टूबर 2024, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय नवीन मिटटी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों, संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कार्य के लिए, मिटटी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों,संस्थाओं को आवंटन के लिए एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव, आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

अर्हताधारक युवा उद्यमी, कृषि संबद्ध संस्थाएं 18 अक्‍टूबर 2024 तक आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल (http://www.mponline.gov-in) पर स्वयं एवं एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्राप्‍त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी जिले के उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेंगी। आवेदन की संक्षिप्त सूचना वेबसाइट http://www.mponline.gov-in पर उपलब्ध है।

=========

अधिकाधिक महिलाओं को स्‍वसहायता समूहों से जोड़कर सी.सी.एल. ऋण उपलब्‍ध कराए – कलेक्‍टर

सभी स्‍वरोजगार योजना में आनुपातिक लक्ष्‍य पूर्ति सुनिश्चित करने के कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

कलेक्‍टर ने की स्‍वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

नीमच 7 अक्टूबर 2024, जिले की अधिकाधिक महिलाओं को स्‍वसहायता समूहों से जोड़कर उन्‍हें आर्थिक गतिविधियों, स्‍वरोजगार के लिए सी.सी.एल. ऋण उपलब्‍ध करवाये। सभी स्‍वरोजगार योजनाओं में लक्ष्‍य के अनुरूप आनुपातिक प्रकरण, बैंकों में लगाकर हितग्राहियों को लाभांवित /वितरण सुनिश्चित करवाये। सभी स्‍वरोजगार, हितग्राही मूलक योजनाओं में अक्‍टूबर अंत तक प्रगति सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विभिन्‍न विभागों के माध्‍यम से संचालित हितग्राही मूलक स्‍वरोजगार योजनाओं में आवंटित लक्ष्‍य, बैंकों में प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण एवं लाभांवित हितग्राहियों की संख्‍या की प्रगति की योजनावार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने एन.आर.एल.एम. योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे 1316 प्रकरणों के लक्ष्‍य के विरूद्ध अक्‍टूबर अंत तक न्‍यूनतम 1500 प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्‍तुत करवाना सुनिश्चित करे। एन.आर.एल.एम. की योजनाओं में ऋण वितरण की प्रगति भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं पाए जाने पर एन.आर.एल.एम. के जिला प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना, मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना, कस्‍टम हायरिंग योजना, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिला अंत्‍यावसायी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित वर्ग के लिए संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं की संतोषजनक प्रगति पर कलेक्‍टर ने जिला संयोजक, आदिम जाति कल्‍याण विभाग की सराहना भी की। कलेक्‍टर ने जिला संयोजक व जिला पंचायत सी.ई.ओ. को निर्देश दिए, कि वे अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राहियों को चिन्हित करवाकर उन्‍हें स्‍वरोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर लाभान्वित करवाये जिससे, कि अ.ज.जा. वर्ग के कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को सभी स्‍वरोजगार योजनाओं में वार्षिक लक्ष्य के अनुपात में अक्‍टूबर 2024 तक लक्ष्‍य से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्‍तुत करने तथा प्रस्‍तुत प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी करवाकर हितग्राहियों को लाभ वितरण सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए।

================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}