मूंगफली की खरीदी 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर होना चाहिए
मल्हारगढ़ । क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर हर वर्ष प्राकृतिक आपदा का प्रकोप रहता है और लागत मूल्य भी नही मिलता है कुल मिलाकर यह फसल घाटे का सौदा ओर जेब से खर्चा करने वाली फसल साबित होरही है।ऐसे में किसानों ने सोचा कि मूंगफली की फसल बोई जाय होसकता है इसमें कुछ लाभ मिले और किसानों ने मुंगफली बोई ओर अभी खेत से उखाड़ने का कार्य चल रहा है।
सोमवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने खेत मे पहुंचकर किसान बापूलाल पाटीदार उमरिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि मैने 2 बीघा में मुंगफली बोई थी जिस पर बीज,खाद निदाई,गुड़ाई, मुंगफली उखाडने तक लगभग 35 हजार रुपये खर्च होचुके है और भाव 25 सो,27 सो रुपये प्रति क्विंटल ही मिल रहे है इसमें कुछ बचने की गुंजाइश नही है धीरे धीरे अब खेती घाटे का धंधा साबित होने लगी है
मूंगफली की समर्थन मूल्य पर होना चाहिए
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने सरकार से मांग की है कि किसान अभी काफी संकट में है उपज के दाम पर्याप्त नही मिल रहे है ऐसे में सरकार मूंगफली को 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदें।