सेन समाज जिलाध्यक्ष के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न ,वरिष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत एवं युवा अध्यक्ष संजय सेन चौहान बने

================0000==========
बिशनिया/ शामगढ़। जिला सेन समाज संगठन की एक बैठक श्रीराम जानकी सेन समाज मंदिर परिसर मे विशनिया में आयोजित हुई। कार्यक्रम सेन समाज के वयोवृद्ध मांगीलाल सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई उक्त जानकारी युवा सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक समिति प्रमुख विजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेन समाज अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर विशनिया मे बलराम कचनारा, रमेश बूढ़ा, राकेश सम्राट, श्याम छायन, जगदीश रलायता आयोजन समिति द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिलेभर से आये बड़ी संख्या में समाज जनो ने सर्वसम्मति से जिला सेन समाज अध्यक्ष पद पर जितेंद्र गहलोत एवं युवा सेन समाज जिला अध्यक्ष पद पर संजय चौहान को नियुक्त किया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जनों ने समाज को एकता के धागे में पीरोने एंव सेन समाज संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। सेन समाज जिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर एक मत होने का संदेश दिया। एवं निष्पक्ष भूमिका निभाकर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करवाया।
बैठक का संचालन राकेश सेन सम्राट ने किया। एवं आभार दिनेश छालीवाल ने व्यक्त किया। सेन समाज जिलाध्यक्ष एवं युवा सेन समाज युवा अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से होने पर उपस्थित डॉ. विष्णु कछावा, रामेश्वर गेहलोत, रामनारायण चौहान, वल्लभ देवड़ा, सुभाष सिसोदिया, श्याम बोराना, मोतीलाल चौहान, लक्ष्मीनारायण चौहान सहित जिलेभर से आए समाज जनों ने बधाई दी। इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी हुआ।