बालिका छात्रावास में बड़े धूमधाम से मनाया 01नवंबर स्थापना दिवस

****************************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस पर मां सरस्वती के चित्र पर एसडीएम संदीप शिवा ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर छात्रावास में कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सीतामऊ स्थित बालक उत्कृष्ट कन्या उत्कृष्ट सीनियर कन्या एवं जूनियर कन्या छात्रावासों का संयुक्त आयोजन कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र परिसर में किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी संदीप शिवा तहसील दार वैभव जैन नायब तहसीलदार टीना मालवीय सीईओ निर्देशक शर्मा सीएमओ जगजीवन शर्मा ब्लाक मेडिकल एस जी सूर्यवंशी विकाश खंड शिक्षा अधिकारी नागूलाल मालवीय थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति बी पी एम कमलेश भाटी की मास्टर ट्रेनर नारायण हरगोड़़ कस्बा पटवारी समरथ बैरागी की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमीत रावत सभापति श्रीमती सुशीला राठौर विवेक सोनगरा पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी डाॅ . राजमल सेठिया चिकित्सा प्रकोष्ठ सीतामऊ प्राचार्य बा.उ.मा.वि.एवं प्राचार्य सरस कुंवर उ. मा. वि सीतामऊ छात्र छात्राओं के पालक विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थी इस मौके पर संदीप शिवा ने संबोधित करते हुवे आजादी के महत्व को रेखांकित किया छात्रों को शिक्षकों के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ने के लिए कहा कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए सभी को स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस की शुभकामनाएं दी एवं हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया विवेक सोनगरा राजेन्द्र राठौर ने भी संम्बोधित किया सीनियर कन्या छात्रावास कन्या उत्कृष्ट छात्रावास की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी छात्रावास का प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना बताई गई कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक रामगोपाल गेहलोत ने किया।