चिकन गुनिया जैसी बीमारी की चपेट में सैंकड़ों मरीज

शोपीस नुमा बने पिपलिया 30 बिस्तर हॉस्पिटल में नहीं है कोई बड़ी जांच की सुविधा?
पिपलियामंडी ।निकट ग्राम काचरिया चन्द्रावत एवं गुड़भेली सहित कई गांवों में विगत कुछ ही दिनों में सैकड़ों लोग चिकन गुनिया जैसे वायरल की चपेट में आये है और यह संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं!
समाज सेवी दिनेश गुप्ता ने बताया कि मेरे ग्राम काचरिया सहित कई गांवों के मरीजों को हाथ पाँव में सूजन एवं जकड़न से असहाय दर्द हो रहा है । परेशान मरीज अपने अपने हिसाब से निजी अस्पतालों में ईलाज करवा रहे है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल इस ओर ध्यान देकर यहाँ के मरीजों की जांच पड़ताल कर इस प्रकार फैल रही बीमारी पर अंकुश लगाने के प्रयास करना चाहिए।
क्या कहते हे जिम्मेदार –
मरीज तो आ रहे हे किंतु बीमारी पकड़ में नहीं आ रही हे। डेंगू सहित कोई भी बड़ी जांच की सुविधा हमारे यहां नहीं हे। टिम बनाने और सर्वे हेतु ऊपर अवगत करवाया हैं।
डाक्टर रवि मेडिकल ऑफिसर पिपलिया मंडी
————
वायरल ओर डेंगू चल रहा हे इतने मरीजों की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं हे आज ही काचरिया चंद्रावत में दवाईयों का छिड़काव करवाया हे और सर्वे भी करवाया है।
हमारे यहां भी बड़ी जांचों हेतु पर्याप्त जांच सुविधा नहीं हे डेंगू के सैंपल हमे भी मंदसौर भेजना पड़ रहे हे। कल पुनः इस मामले को दिखवाता हु।
डाक्टर जितेंद्र पाटीदार ब्लाक मेडिकल ऑफिसर मल्हारगढ़