मल्हारगढ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही, लदुना (सीतामऊ) के दो एम.डी ड्रग्स तस्करों को एमडीएम ड्रग्स डोडा चूरा के साथ किया गिरफ्तार
मल्हारगढ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही,
लदुना (सीतामऊ) के दो एम.डी ड्रग्स तस्करों को एमडीएम ड्रग्स डोडा चूरा के साथ किया गिरफ्तार
ड्रग्स और डोडा चूरा देने वाला रोहित परमार निवासी पालाखेडी थाना सीतामऊ हुआ फरार
थाना पिपलिया मंडी के एमडी ड्रग्स की कार्यवाही के बाद थाना मल्हारगढ़ द्वारा भी एम.डी ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते चढ़े 02 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक हफ्ते में करीब 01 करोड़ की एमडी ड्रग्स मंदसौर पुलिस द्वारा तस्करों से की गई जप्त, 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. इग्स एवम 05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एंव अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्री अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे । श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स व डोडाचुरा के साथ पकडने मे मिली सफलता ।
05.10.2024 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मंदसौर नीमच हाईवे रोड, कृषि मण्डी के सामने मल्हारगढ से बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल से आरोपी राजेश पिता शांतीलाल माली उम्र 29 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ व आरोपी अंकित पिता मोतीलाल माली उम्र 19 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो के कब्जे से कुल 500 ग्राम एम. डी. ड्रग्स व 05 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा जब्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 8/15, 22, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त एम.डी. ड्रग्स व डोडाचुरा के बारे मे पुछते रोहित परमार निवासी पालाखेडी थाना सीतामऊ से लाना बताया थाना वापसी पर आरोपीगण से अपराध के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार व पुलिस टीम थाना मल्हारगढ़ का सराहनीय योगदान रहा ।