विकासगरोठमंदसौर जिला
सरपंच श्याम सिंह चौहान ने दि चिकनिया ग्राम को विकास की सौगातें

प्रति बुधवार लगता है,पशु हाट बाजार

गांव चिकनिया एक समय कई समस्या से जूझ रहा था, रोड़, पानी,स्कूल, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, विकासवादी और दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप जनता के आशीर्वाद से श्याम सिंह चौहान सरपंच चुने गए, निर्वाचित होने के बाद लगातार गांव में कई जगह विकास कार्य करवाये गए।
इसी के साथ गांव को एक अनमोल सौगात श्री देवनारायण पशु हाट बाजार कि दि, जिसमें गांव और क्षेत्रवासी अपने पशु प्रति बुधवार को हाट बाजार में लाकर अच्छी नस्ल के पशुओं को देखकर क्रय विक्रय कर सकते हैं।अब ग्रामीणों को पशुओं को खरीदने, बेचने के लिए अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिससे किसानों के धन और समय की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि सरपंच श्याम सिंह चौहान युवा शक्ति के प्रेरक है, युवाओं की लम्बी टिम आपके नेतृत्व में कार्य कर रही है।