विकास के प्रति सजग एवं जन सेवा समर्पित नप. सभापति श्री सोनगरा का नागरिकों ने किया स्वागत

************——-************
सीतामऊ- नगर परिषद वार्ड 6 क्षेत्र व नगर के युवाओं के द्वारा जनहित में कार्यशैली कार्यो की सक्रियता व नगर के प्रति जनसेवा भावना के प्रति समर्पित नगर परिषद सीतामऊ सभापति वार्ड 6 पार्षद श्री विवेक सोनगरा का युवाओं द्वारा स्वागत किया गया एवं नगर जनहित,युवाओं के विभिन्न विषयो पर सामूहिक वार्तालाप की गई, जिसमे देश की समृद्ध संस्कृति, देश के रीति-रिवाज और परंपराओं की विविधता में रची-बसी एकता की विरासत के बारे मे,संस्कृति की विविधता और राष्ट्रीय एकता की मज़बूती में सहयोगी होने के लिए प्रेरित कार्य हो, नगर और भविष्य के बारे में समाज में सकारात्मक चिंतन और रचनात्मक नज़रिए को सुदृढ़ बना सके,युवा देश का भविष्य होते है। उसी देश का भविष्य उज्ज्वल होता है, जहाँ युवा स्वस्थ, शिक्षित और राष्ट्रहित को सबसे ऊपर मान कर राष्ट्र की सेवा करता है। हमारा जीवन-दर्शन, नैतिक जीवन मूल्यों की अद्भुत एकता, सांस्कृतिक परंपराएँ और भावनात्मक मान्यताएँ अभिन्न और अटूट है। क्षेत्र का गौरव बढ़ाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। नये भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के नए अवसर भी खुले हुवे हैं। इस अवसर पर साजिद खान, गज़न काज़ी, आदिल मोहम्मद, शाहरुख ख़ान, श्याम मकवाना, शेख अमन (सोनू बना), भैय्या, अरबाज़ ख़ान, फरदीन पठान, बंटी ख़ान, यासीन युवाओं की उपस्थिति रही इस अवसर पर सभापति विवेक सोनगरा द्वारा भी सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया गया।