विकासगरोठमंदसौर जिला

सरपंच श्याम सिंह चौहान ने दि चिकनिया ग्राम को विकास की सौगातें

प्रति बुधवार लगता है,पशु हाट बाजार

गरोठ– गरोठ जनपद पंचायत के ग्राम चिकनिया में सरपंच श्याम सिंह चौहान द्वारा अनगिनत विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।इनकी धर्म पत्नी श्रीमती बनास कुंवर चौहान भी जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पद पर काबिज है, अपने सरपंच पति के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर गांव एवं क्षेत्र में विकास कार्य में अहम भूमिका निभा रही हैं।
गांव चिकनिया एक समय कई समस्या से जूझ रहा था, रोड़, पानी,स्कूल, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, विकासवादी और दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप जनता के आशीर्वाद से श्याम सिंह चौहान सरपंच चुने गए, निर्वाचित होने के बाद लगातार गांव में कई जगह विकास कार्य करवाये गए।
इसी के साथ गांव को एक अनमोल सौगात श्री देवनारायण पशु हाट बाजार कि दि, जिसमें गांव और क्षेत्रवासी अपने पशु प्रति बुधवार को हाट बाजार में लाकर अच्छी नस्ल के पशुओं को देखकर क्रय विक्रय कर सकते हैं।अब ग्रामीणों को पशुओं को खरीदने, बेचने के लिए अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिससे किसानों के धन और समय की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि सरपंच श्याम सिंह चौहान युवा शक्ति के प्रेरक है, युवाओं की लम्बी टिम आपके नेतृत्व में कार्य कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}