किसान को चोर समझकर किसानों की भीड़ ने पीटा, पुलिस ने तीन किसानों पर दर्ज किया
///////////////////////////////////////////////////
पिपलियामंडी। चोरी की आशंका में किसानों की भीड़ द्वारा एक वृद्ध किसान को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसान को पीटने के बाद जब कृषि उपज मंडी में सीसीटीवी चेक किए तो पता चला जिसे किसानों की भीड जिसे़ चोर समझकर पीट रही है वह किसान था, जो उपज लेकर कृषि मंडी आया था। पुलिस ने किसान से मारपीट करने वाले तीन किसानांे के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को किसानों ने भीड़ ने जमकर पीटा, किसानों का आशंका थी कि उक्त व्यक्ति ने हमारे लहसुन के ढ़ेर से लहसुन चुराई और अलग से ढ़ेर लगा दिया। पिटाई के बाद उसे कृषि मंडी ले गए।
जिसमें सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि जिसे किसानों की भीड़ चोर समझकर पीट रही है वह किसान है। जो प्रातः 11 बजे बाइक से एक बोरी लहसुन लेकर कृषि उपज आया था। सीसीटीवी में किसान बाइक से लहसुन की बोरी उतारे हुए भी दिखा। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कृषि उपज मंडी पहंुची। टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया बोतलगंज निवासी किसान नरेन्द्र पिता प्रहलाद जैन से मारपीट करने वाले कोटा क्षेत्र के किसान सत्यनारायण, जितेन्द्र व गणेश के खिलाफ पुलिस ने 296, 115, 351, 3/5 बीएनएस में केस दर्ज किया।