महाशिवरात्रि पर्व पर नवांकुर संस्था श्री शिवम संस्था ने किया पौधारोपण

======================
सुवासरा । मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर श्री शिवम संस्था द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण अभियान के दो वर्ष पूर्ण होने पर महा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत महाशिवरात्रि पर्व एवं श्री शिवम संस्था के अध्यक्ष पंकज काला की वैवाहिक वर्षगाँठ पर अलग अलग जगहों पर 11 पौधे रोपित किये गए एवं उन्हें बड़ा करने तक कि जिम्मेदारी भी ली गई पूर्व में भी शिवम संस्था द्वारा शासन के अंकुर अभियान के अंतर्गत अनेक जगहों पर पौधरोपण किया गया एवं अनेको लोगो को अभियान से जोड़कर जगह जगह पौधरोपण करवाया गया।
इस अवसर पर रिटायर्ड टीचर एस एन गुप्ता ने कहा कि धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवनदायी महत्व रखते हैं। बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पेड़-पौधे ही सबसे मजबूत ढाल हैं। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और दूसरों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित भी करें। पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए हुए पौधों की संभाल भी जरूर करें वही पंकज काला ने अपने पर्यावरण संदेश में कहा कि जीवन के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी हो गया है। हरे पेड़ों का कटान बहुत तेजी से हो रहा है। इसी तरह चलता रहा को बिना हरियाली धरती पर प्रदूषण का बोलबाला हो जाएगा और आने वाले समय में नर्क पृथ्वी पर ही दिखाई देने लगेगा। प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण एक अनिवार्य कार्य है। इसीलिए हम सभी को अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ,किसी पर्व या खुशी के मौकों को पौधारोपण करके मनाना चाहिए।इस अवसर पर विजय बी शाह,सुरेश गुप्ता ,संगीता काला,निर्मला काला ओर भी अनेक लोग उपस्थित थे।