समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अक्टूबर 2024 शुक्रवार
================
लायंस क्लब ने लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
210 रोगियों का परीक्षण हुआ, 72 निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मेहता नेत्रालय पर स्व. श्री गजेंद्रकुमार मेहता की स्मृति में लायन हेमंत कुमार मेहता एवं परिवार के द्वारा स्व. श्री सज्जनलाल मेहता परमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 210 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर 75 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।
शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव मेहता एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी गई एवं नेत्र संबंधित बीमारियों की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई ।
क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पोरवाल द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु मेहता परिवार को साधुवाद दिया गया व शिविर में आए सभी नेत्र रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इस अवसर पर एमजेएफ लायन सुभाष बग्गा, लायन रत्नेश कुदार, लायन संदीप गुप्ता, लायन राजेश पोरवाल, लायन गौरव रत्नावत आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।
=============
वात्सल्य स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा
एमईटी विवि में दो दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता की
मंदसौर। नगर के सी.बी.एस.ई. वात्सल्य पब्लिक स्कूल ने हाल ही में एमईटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 11 छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्रों में जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और छात्र/छात्राओं को व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्र/छात्राओं द्वारा एम.ई.टी. विश्वविद्यालय कैंपस का एवं विभिन्न विभागों का भी भ्रमण किया गया।इस प्रकार के आयोजन से छात्र/छात्राओं के सीखने की प्रकिया में महत्वपूर्ण सुधार होता है और उन्हें अपने करियर में सफल होने के लिए आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
================
बालाजी ग्रुप 6 अक्टूबर ग्राम अलावदाखेड़ी से नालछामाता मंदिर तक निकालेगा 251 फीट चुनरी यात्रा
आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने कहा कि प्रतिवर्ष बालाजी ग्रुप द्वारा नवरात्रि में चुनरी यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी परम्परागत रूप से ग्राम अलावदाखेड़ी से नालछामाता तक 251 फीट चुनर यात्रा निकाली जाएगी। 8 कि.मी. दूरी तय कर यह चुनर यात्रा ग्राम अलावदाखेड़ी स्थित बालाजी मंदिर से 6 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे बैण्ड बाजों व ढोल के साथ निकाली जायेगी।
बालाजी ग्रुप के ग्राम प्रमुख मंगल फतरोड़ ने कहा कि हर वर्ष चुनरी यात्रा को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह रहता है। बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में निकलने वाली इस यात्रा में मातृशक्ति केसरिया पताकाये हाथों में लेकर चलेगी। तथा श्रद्धालुजन माता की चुनरी थामें श्रद्धाभाव के साथ मॉ नालछा के दरबार पहुंुचेंगे। जहां माताजी को चुनरी चढ़ाई जाएगी।
==============
शामगढ़ थाना क्षेत्र क़े डोडाचुरा तस्कर को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा
झालावाड़- मन्दसौर जिले क़े शामगढ़ थाना क्षेत्र क़े ग्राम असावती निवासी नारायण सिंह पिता सुल्तान सिंह (32) को राजस्थान मे झालावाड़ जिले क़े झालरापाटन पुलिस ने 16 किलो 380 ग्राम डोडाचुरा तस्करी करते हुए पकड़ा है , झालरापाटन पुलिस अधिकारी हसराज मीणा ने बताया कि नारायण सिंह के ऊपर पहले भी मादक तस्करी का प्रकरण है , डोडा चूरा की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये है।
==========
निजी स्कुल की गामा गाड़ी पलटी
सुवासरा- सुवासरा तहसील क्षेत्र के गांव हरनावदा जगदी से बच्चों को लेकर आ रही निजी स्कुल की गामा गाड़ी गांव बरडिया और जगदी के बीच में पलटी खाई जिसमे सात आठ छात्रों को मामूली चोटे आई हैं जिन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा पर लाया गया था।
==============
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पशुपतिनाथ मेला ग्राउण्ड का निरीक्षण किया, नपा अधिकारियों कर्मचारियों को दिये निर्देश
मंदसौर। नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा दिनांक 11 नवम्बर से भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला आयोजित किया जाना है। देव उठनी एकादशी से प्रतिवर्ष मंदसौर नपा परिषद भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला आयोजित करती है। यह मेला भव्य हो तथा मेला की व्यवस्था हर वर्ष से इस वर्ष बेहतर रहे इसके लिये कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा के सभापतिगणों, पार्षदगणों एवं नपा की टीम के साथ मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मनिहारी दुकानों के स्थल को देखा तथा मेला व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर नपा सभापतिगण दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रमेश ग्वाला, निलेष जैन, पार्षदगण सर्वश्री तरूण शर्मा, प्रीतम पंचोली, ईश्वरसिह चौहान एड., अनूप माहेश्वरी, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, रफत पयामी, क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गोस्वामी, साबिर हुसैन, मो. आरीफ अंसारी, बब्बन युसुफ गौरी, माया भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द्र भाटी, पूर्व पार्षद रामेश्वर मकवाना, राकेश भावसार, पार्षद प्रतिनिधि युसुफ गौरी, राजेश सोनी ऐरावाला, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह सहित कई अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला ग्राउण्ड के निरीक्षण के बाद अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा में पशुपतिनाथ महादेव मेला की भव्यतम रूप से आयोजित करने के लिये आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मेला ग्राउण्ड की सफाई व ग्राउण्ड की समतल करने संबंधी कार्य दीपावली पूर्व ही पूर्ण कर ले। पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास जो भी रिक्त भूमि पड़ी है उसका उपयोग यदि मेले के लिये हो सकता है तो इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर जो भी आवश्यक कार्यवाही की जाना है वह कार्यवाही की जाये। पशुपतिनाथ मेला की तैयारियों में नपा कर्मचारीगण कोई लापरवाही नहीं बरते। मेला स्थल को बहुत अच्छी तरह विकसित करे ताकि दुकान लगाने वाले व्यापारियों व दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आवे।
————
जिला गरबा मण्डल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांखला परिवार ने 101 मॉ अम्बे की तस्वीरों का वितरण किया
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस सांखला मार्केट शुक्ला चौक के पास जिला गरबा मण्डल के तत्वावधान में माँ अम्बे की 101 तस्वीरे निःशुल्क वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मसेवी स्व. श्री बद्रीभाई सांखला एवं अन्य पितृ जनों की पावन स्मृति में धर्मसेवी सावन सांखला परिवार के द्वारा मॉ अम्बे की निःशुल्क तस्वीरे गरबा मण्डलों को वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत डांगी, जिला करबा मण्डल के संयोजक व लाभार्थी परिवार के प्रमुख सावन सांखला, वसीठा धोबी समाज अध्यक्ष मनोज सांखला, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत वरिष्ठ पत्रकार अशोक त्रिपाठी, सावन सांखला, धर्मेन्द्र सांखला, रमेश बगेरिया, निवांश बगेरिया, महेन्द्र सांखला, गोलू सांखला, दिनेश दक नारायणगढ़ शरद शर्मा के द्वारा किया गया। श्री डांगी ने इस अवसर पर कहा कि सावन सांखला का परिवार धर्मसेवा में अग्रणी रहा है यह परिवार स्वयं अपने व्यय पर तस्वीरे बनवाकर उन्हें निःशुल्क गरबा मण्डलों को प्रदान करता आ रहा है। सभी गरबा मण्डल नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाये।
सावन सांखला ने कहा कि तस्वीरों के निःशुल्क वितरण के लिये दिनांक 1 व 2 अक्टूबर को आवेदन पत्र लिये गये थे। जिन्होंने भी आवेदन दिये उन सभी को निःशुल्क तस्वीरें भेंट की जा रही है। स्व. बद्रीभाई सांखला प्रतिवर्ष निःशुल्क मूर्तियां भेंट करते थे। पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो इस कारण तस्वीरें भेंट की जा रही है। समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के हित के लिये हम सभी मिलजुल कर नवरात्रि का पर्व मनाये। कार्यक्रम का संचालन मनोज सांखला ने किया तथा आभार धर्मेन्द्र सांखला ने माना।
=========
पांच दिवसीय श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव के अंतर्गत
अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 8 टीमों ने की सहभागिता
—————
अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत हो रहा है सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन