शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में भानपुरा सेवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

इस बार मध्य प्रदेश के कहीं जिलों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा हर हर महादेव
भानपुरा-.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आने वाली शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में भानपुरा सेवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें अतिथि बीके उषा दीदी इंदौर, विजय कुमार पाटीदार जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष विनोद शिव भानपिय, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष श्रीनाथ उपाध्याय, डॉ आनंद जैन, बीके श्याम दीदी, बीके कृष्णा दीदी, बीके हेमलता दीदी, बीके गंगा दीदी, बीके प्रीती दीदी, बीके रचना दीदी, भानपुरा सेवा केंद्र की संचालिका बीके सरिता दीदी, बीके आशा दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों और दीदीयो का तिलक दुपट्टा माला से सम्मान किया गया। संचालिका बीके सरिता दीदी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। पाटीदार ने कहा कि परमात्मा का दिव्य कार्य यहां हो रहा है और यहां एक सुंदर भवन का निर्माण भी होने वाला है जिससे अनेक आत्माओं का कल्याण होगा। हम सभी को तन मन धन लगाकर इस कार्य को संपन्न करना है। बीके ऊषा दीदी ने कहा कि परमात्मा का दिव्य कार्य पिछले 87 वर्षों से चल रहा है। इस वर्ष इसकी 88 शिव जयंती हम मना रहे हैं और हम सभी मिलकर शुभ संकल्प करें परमात्मा का सुंदर भवन हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। बीके श्यामा दीदी द्वारा परमात्मा का परिचय सुनाया और सभी को सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया। अंत में सभी ने मिलकर शिव ध्वज लहराया। सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया। संचालन बीके श्रीपाल भाई ने किया। आभार बीके गौरव भाई ने माना।