कार्रवाईमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम पुलिस कि बड़ी कार्यवाही, MDMA ड्रग्स के 04 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर 03 करोड़ से अधिक कि एम.डी ड्रग्स व डोडाचूरा किया जप्त

रतलाम पुलिस कि बड़ी कार्यवाही, MDMA ड्रग्स के 04 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर 03 करोड़ से अधिक कि एम.डी ड्रग्स व डोडाचूरा किया जप्त

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताल पतिराम डावरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु संदेहियों पर कड़ी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।

दिनांक 03.10.2024 को मुखबीर से अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप का सप्लाई होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना ताल जिला रतलाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व्यवस्था एवं नाकाबंदी लगाई गई। दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड ( चौकी खारवा कला) पर उनि दिनेश राठौड़ एवं पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपी 01.सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, 02.मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई 03.सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई , 04.सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर , 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा कुल कीमती 03 करोड़ 05 हजार रुपये को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण में अन्य खुलासे किये जावेंगे। आरोपियान की चल अचल संपत्ति की जानकरी भी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल,उनि दिनेश राठौड़ चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि मदन सिंह डोडिया , प्रआर 750 कमल सिंह, आर 1033 विश्वेन्द्र , आर 997 सोहन परिहार , आर 1158 देवेन्द्र कायस्थ, आर 1147 प्रिया ठाकुर, आर. राहुल पाटीदार, आर. ईश्वर धाकड़ , आर. विश्वेन्द्र, आरर. हरिशंकर, सैनिक नेपाल सिंह एवं सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर. हिम्मतसिंह, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा है।पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा टीम को 10,000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}