दिव्यांगजन अक्षम नही सक्षम है, दिव्यांगजन गौरव महोत्सव की गतिविधियो से जुडे़- श्रीमती गुर्जर

**************”””””*****************
गौरव महोत्सव अंतर्गत दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मंदसौर । मंदसौर नगर गौरव महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा नपा परिषद व सक्षम संस्था के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 95 दिव्यांगो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती रमोदवी बंशीलाल गुर्जन, जिला रेडक्रास सोसायटी चैयरमेन श्री प्रितेश चावला, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, श्री अरूण शर्मा, डा. रविन्द्र पाण्डेय, श्रीमती भारती धीरज पाटीदार, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक तीरथ गर्गे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व फिता कटाकर शिविर का शुभारंभ किया।
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजन अपने को अक्षम नही समझे वे अक्षम नही सक्षम है। नपा परिषद व प्रशासन के सभी विभाग दिव्यांगो की सहायता के लिये कार्य कर रहे है। दिव्यांगजनों में कोई न कोई गुण होता है आवश्यकता उस गुण को निखराने की है। दिव्यांगो को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मै सभी दिव्यांगो से निवेदन करती हूं कि दिव्यांगजन भी गौरव महोत्सव की गतिविधियो से जुडे।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है दिव्यांजन मुख्य धारा से जुड़ चुके है यदि दिव्यांगो को शासन की योजना का लाभ नही मिल है तो वे दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर आये और लाभ ले। दिव्यांजन अपने को सक्षम समझे। शिविर कार्यक्रम का संचालन प्रो कारूलाल सूर्यवंशी ने किया तथा आभार सामाजिक न्याय विभाग के उपसचांलक तीरथ गर्गे ने माना।