फरार वारंटी रंगलाल गायरी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा

आगामी लोकसभा चुनाव मे पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सिह सोंलकी के निर्देशन में सुश्री कीर्ति बघेल , अपुअ ग्रामीण मंदसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी अफजलपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.03.24 को आदर्श आचार संहिता के दोरान धारा 138 NIA ACT मे फरार वारंटी रंगलाल पिता नाथुलाल गायरी उम्र 42 साल निवासी जोगीखेडा थाना अफजलपुर को मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा जिसको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार आरोपी 1- रंगलाल पिता नाथुलाल गायरी उम्र 42 साल निवासी जोगीखेडा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
सराहनीय भुमिका-उक्त कार्यवाही में निरी0 धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि समऱथ सीनम एसउनि विजेन्द्र सिह ए प्र आर 157 सुनील सोलंकी ए प्रआर 55 दिपेन्द्र सिह ए एआरण्चालक 595 मोहन खराडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।