रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 सितम्‍बर 2023

*******************************

आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं प्रदान करेंगे

रतलाम 31अगस्त 2023/  जिले में आयुष्मान भव: अभियान का आयोजन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में किया जाएगा। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण, इलाज और निशुल्क दवाइयो का वितरण किया जाएगा। मेले में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू कुमार बाथम, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संजय रावत, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. भावेश खंडेलवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू बोरदिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय वरुण, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष राठौड़, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चित्तोड़ा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसन्नजीत दास, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. लोकेश भलोत, दिव्यांगता विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार तलेले द्वारा आवश्यक  परीक्षण, जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य मेले में निशुल्क आभा आईडी कार्ड निर्माण (डिजिटल हेल्थ कार्ड) भी बनाए जाएंगे। आभा आईडी बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आना आवश्यक रहेगा।

==============================

विशिष्ठ प्लेसमेंट कैम्पस 5 सितम्बर को

रतलाम 31अगस्त 2023/  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुजुकी मोटर्स (गुजरात) द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 5 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर के लगभग 400 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि विशिष्ट प्लेसमेंट कैम्पस के लिए आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 5 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं।

आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

=======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}