///////////////////////////////////////
मनासा- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो इकाई द्वारा पूरे पखवाड़े में विभिन्न तरह की गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक एवं प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट एवं सहभागिता करने वाले सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।