श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज का विशाल व भव्य चल समारोह निकला,
बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल, जगह-जगह हुआ स्वागत
मंदसौर। अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर के द्वारा कल भगवान श्री नरसिंहजी की 5148वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशाल भव्य चल समारोह निकाला गया। इस चल समारेाह में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महानुभाव व माता बहने शामिल हुए। चल समारोह का शुभारंभ जनकूपुरा गणपति चौक स्थित भगवान श्री नरसिंह मंदिर से हुआ। यहां प्रारंभ में भगवान श्री नरसिंहजी का पूजन जानकीलाल कबाड़ी परिवार व समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता के द्वारा की गई। नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर यह चल समारोह अशोक टॉकीज रोड़, शुक्ला चौक, कालाखेत, आजाद चौक, पं. नेहरू बस स्टेण्ड, नीलम होटल रोड़, नयापुरा रोड़ होते हुए नरसिहपुरा स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन पहुंचा। इसके पूर्व अग्रसेन मंदिर में चांदी के कलश की बोली लगाई गई जिसका धर्मलाभ मोहनलाल गोयल मावा वाला परिवार ने प्राप्त किया।
चल समारोह में महाराजा अग्रसेनजी का चित्र बग्गी पर स्थापित किया गया। बैण्ड बाजे के साथ निकले इस चल समारोह में नासिक के ढोल आकर्षण का केन्द्र रहे। ढोल की सुमधुर ध्वनि पर युवाओं व युवतियों की टोली ने पूरे चल समारोह में नृत्य किया। महिलाओं के द्वारा चल समारेाह के मार्ग में गरबा नृत्य किया गया। इस विशाल चल समारोह के मार्ग में समाज के कई परिवारों के द्वारा शीतल पेय की भी व्यवस्था की गई।
इन स्थानों पर हुआ चल समारोह का स्वागत– चल समारोह का जनकूपुरा में रोहित घनश्याम अग्रवाल परिवार व अशोक मित्तल टॉकीज परिवार के द्वारा स्वागत किया गया। वरूणदेव मंदिर चौक पर सिंहल परिवार बापू मार्केट, राजकुमार व संजय सिंहल परिवार व जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया गया। कालाखेत में राधा स्वीट्स व अग्रवाल स्वीट्स, कालीदास मार्ग पर नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग अंकित परिवार, बस स्टेण्ड पर जनसारंगी परिवार व अनिल गुप्ता परिवार के द्वारा स्वागत किया गा। कालाखेत में वैश्य महासम्मेलन व नयापुरा रोड़ पर नेमीनाथ युवा संघ ने स्वागत किया। इन स्थानों पर चल समारोह में शामिल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता का भी स्वागत हुआ।
ये हुए चल समारोह में शामिल- इस चल समारोह में समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल पत्रकार, महासचिव ओम अग्रवाल सर, महामंत्री हेमन्त अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष शशि अग्रवाल, महासचिव रानी सिंहल, श्वेता अग्रवाल, गर्ल्स क्लब अध्यक्ष आर्शी संजय गोयल, महासचिव खुशी गोयल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गौरव मित्तल, उपाध्यक्ष यश मित्तल, यश गर्ग, रोहित अग्रवाल सचिव अंशुल अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव सुनील मित्तल, खेल सचिव विनय गुप्ता, प्रवक्ता आयुष अग्रवाल, मोहित गर्ग, परामर्शदाता गौरव अग्रवाल, हार्दिक गर्ग, ऋषि मित्तल, सोम्य गर्ग, अंकुर गुप्ता, दीपक कागला, विनोद कागला, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गर्ग, किरणमल गर्ग आरके, नरेन्द्र गर्ग, गोविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल आरके, अरविन्द कागला, अशोक जिंदल, अनिल सिंहल, अंकित गर्ग, राजेश मित्तल, संतोष गोयल, हेमन्त अग्रवाल, गोविन्द मामाजी, जगदीश गर्ग, विमल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, जम्बु अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल कयामपुर, राधेश्याम अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, ब्रज कबाड़ी, राजेन्द्र मित्तल, ललित अग्रवाल बैंक, पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कु भाई, राजमल गर्ग अंकित, योगेश गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, ब्रज अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शेखर मित्तल, आदिश गर्ग, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पंकज मित्तल, ओम मित्तल, अशोक कबाड़ी, दिलीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, भारती अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल भी शामिल हुए।