मंदसौरमंदसौर जिला

गुरुदेव आशीष शर्मा का मन्दसौर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

श्री खाटूश्याम मन्दिर विवाद का भक्तों के मन्दिर में प्रवेश के साथ हुआ अंत


मन्दसौर। श्री खाटू श्याम मंदिर में पिछले 8 माह से मंदिर के बाहर से आरती कर रहे श्याम भक्तों को मंदिर में बाबा के दर्शन कराने के लिए श्री खाटू श्याम मन्दिर मन्दसौर के पूर्व प्रधान पुजारी श्री आशीष शर्मा का आज मन्दसौर नगर में आगमन हुवा।
ज्ञात हो कि मन्दिर ट्रस्ट द्वारा 8 माह पूर्व जुलाई 2023 में पंडित श्री आशीष शर्मा की अचानक सेवा समाप्त कर दी गई थी। जिसके विरोध में श्याम भक्तांे और पुजारी श्री आशीष शर्मा के शिष्यों ने यह प्रण लिया था की अब मन्दिर की सीढ़िया गुरू आशीष शर्मा के साथ ही चढ़ेंगे। इस कारण मन्दिर में हो रहे विवाद को हल करने के और श्याम भक्तों को मन्दिर में बाबा के दर्शन कराने के लिए प. श्री आशीष शर्मा आज 29 तारीख को मन्दसौर आएं।
पं. आशीष शर्मा के आगमन पर उनके शिष्यों और श्याम भक्तों द्वारा महाराणा प्रताप चौराहे से सुबह 10.30 बजे खाटू श्याम मन्दिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मन्दसौर के आसपास के अंचलों से कई श्याम भक्त सम्मिलित हुवे। सभी भक्त डीजे, ढोल के साथ पं. आशीष शर्माजी को बग्गी पर बिठाकर झूमते नाचते मन्दिर तक आए और आशीष के साथ मन्दिर की सीढ़िया चढ़कर अपने प्रण को आंखों में आसूं लिए पूरा किया।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री अजय सिंह चैहान, सत्यप्रकाश गर्ग, बी एस सिसोदिया, रमेश चंद्र चंद्रे ,रविन्द पांडे, सत्येंद्र सिंह सोम, भीमसेन डाबी, अजय चोरडिया, राजाराम तवर, बंसीलाल टाक, अंबालाल चैहान पत्रकार गणों में अशोक त्रिपाठी, आलोक शर्मा, नेमीचंद राठौर, मनीष पुरोहित, अभिषेक विद्यार्थी, विकास तिवारी, महावीर जैन, राजपाल सिंह परिहार, अनिल जोशी, सुरेश भावसार, राकेश भाटी, निलेश तिवारी, ललित पटेल, ललित भाटी, चरणराजपाल, निलेश भारद्वाज,विजय गहलोत, रमेश माली किशोर ग्वाला सहित मंदसौर के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी शैलेन्द्र अर्जुन सिंह राठौर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}