मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

================

राजवाड़ी ढाबे पर गोली चलने का मामला सामने आया है। घायल का नाम कृष्णपाल उर्फ़ केपी बन्ना घायल को ज़िला अस्पताल लाया गया है। बाक़ी शांति है।

इसमें भी फ़िलहाल गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ आपसी विवाद की जानकारी भी सामने आई है

===========

पोरवाल महिला मंडल द्वारा सर्वपित्र अमावस्या पर गीता का पाठ किया

शामगढ़-पोरवाल महिला मंडल द्वारा स्थानीय पोरवाल मांगलिक भवन मे सर्वपित्र अमावस्या के अवसर पर सभी महिलाओ को पंडित जी के द्वारा संकल्प सहित गीताजी के सातवे अध्याय का पाठ करवाया गया और उसका पुण्य फल अपने अपने पूर्वजो को दिया गया इस धर्म कार्य का लाभ पोरवाल समाज की अधिक से अधिक महिलाओ ने उठाया

===========

नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला ने वार्ड क्रमांक 1 में 15 लाख से अधिक विकास कार्यों का माँग पत्र राज्यसभा सांसद गुर्जर को सौपा
मंदसौर।  नगर पालिका उपाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 1 में विभिन्न विकास कार्यों का एक मांग पत्र राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर को सोपा। जिसमें सड़क एवं नाली निर्माण सहित अन्य प्रमुख कार्य है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला ,रेडक्रास चेयरमैन प्रीतेश चावला एवं वार्डवसियों द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में नगरपालिका द्वारा भी कई विकास कार्य किए हैं और कई सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियां लगातार वार्ड क्रमांक 1 में होती रहती हैं । ऐसे में वार्ड में अवेध और अविकसित कॉलोनी में विकास के लिए भी वे लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को  राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर को वार्ड क्रमांक 01 में अवैध एवं अविकसित कॉलोनियों में सड़क एवं नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो के लिए राज्यसभा निधि से 15 लाख 50 हजार की मांग की ओर एक पत्र सोपा।
नम्रता प्रितेश चावला ने कहा कि वार्ड क्रमांक में 1 में कई कॉलोनी अवैध और अविकसित है जिनमें नगर पालिका द्वारा विकास कार्य नहीं करवाया जा सकता यहां के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं साथ ही गलियों में कीचड़ और असुविधाओं से परेशान है उन्होंने डायमंड किराना गली मैं सड़क निर्माण नाहर सैयद कॉलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण जैसे कार्यों का पत्र सौंपा। जिस पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि नगर के विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और इन मांगों पर जल्द ही  स्वीकृति दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रितेश चावला सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।

==========

केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर ने राष्ट्रीय खेल में जीता कांस्य पदक

मन्दसौर। भुवनेश्वर में 25 से 29 सितम्बर में हुए केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल में भोपाल रीजन कांस्य पदक विजेता रहा। ज्ञात रहे इसमें सम्पूर्ण केन्द्रीय विद्यालय की टीमें रीजन के रूप में भाग लेती है।
यह जानकारी केन्द्रीय विद्यालय कि प्राचार्य श्रीमती निलांजनी प्रसाद, एच.एम. सर रित्विक अग्रवाल ने दी। उन्होनंे बताया कि इस प्रतियोगिता में खेल रही भोपाल रीजन की टीम में 8 हॉकी खिलाड़ी केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर के खेल रहे थे। भोपाल रीजन ने अपने पहलीे मैच में हैदराबाद रीजन को उसके बाद मुम्बई और रांची को हराया। केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर की ओर से जो 8 खिलाड़ी थे वह इस प्रकार है आरव तिवारी, मोहित बथमी, हर्ष डोडिया, युवराज गंधर्व, प्रतीक केसरिया, पृथ्वीराजसिंह व देव राठौर। यह सभी खिलाड़ी  मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित खेलो इंडिया सेंटर के नियमित सदस्य है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर के खेल प्रशिक्षक उमेश रावत, कोच मंगलेश बैरागी और विद्यालय परिवार की ओर से खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

=======

बड़े शहरों में जाने के लिये मंदसौर को दी जावे हवाई सेवाएं-औंकारलाल बागड़िया

मन्दसौर। समाजसेवी औंकारलाल बागड़िया ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया से मांग की है कि मंदसौर नगर अब बड़े नगरों में पहचाना जाने लगा है। यहां के व्यापारियों, नौकरी पेशा व्यक्तियों एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़े शहरों में आने-जाने का काम निरंतर पड़ता रहता है। इसलिये मंदसौर नगर में बड़े शहरों के लिये हवाई सेवा अति आवश्यक हो गई है। जनप्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार से हवाई सेवा की मांग को प्राथमिकता से पुरा करवाये जिससे मंदसौर नगर के नागरिकों यह सौगाते मिल सके।उक्त मांग करते हुए औंकारलाल बागड़िया ने कहा कि मंदसौर में हवाई पट्टी जो निर्मित की गई है वह काफी समय से इस पट्टी पर कोई विमान का संचालन नहीं हो रहा है व मंदसौर जिला हवाई सुविधाओं में काफी समय से वंचित है। इस और उचित कदम आवश्यक कार्यवाही हेतु उठाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। क्योंकि मंदसौर के बाद एक तरफ इंदौर और दूसरी तरफ उदयपुर में हवाई सेवा उपलब्ध है जो मंदसौर से लगभग 200 कि.मी. दूरी पर है। जिससे मंदसौर नगरवासियों को उस सुविधा का लाभ लेने के लिये 4-5 घण्टे की यात्रा करनी पड़ती है। इंदौर और उदयपुर के बीच में मंदसौर नगर पड़ता है इसलिये मंदसौर में हवाई सेवाएं प्रारंभ करके इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई आदि शहरों के लिये सुचारू रूप से हवाई सेवा संचालित करवाई जावे ताकि यहां की जनता को इनका लाभ मिल सके। 50 सीटर हवाई सेवाएं प्रारंभ की जाये। हवाई सेवाएं शुरू होने से मरीजों को भी लाभ होेगा उन्हें बड़े शहरों में ईलाज हेतु जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और गंभीर मरीजों की जान भी बच सकेगी।श्री बागड़िया ने कहा कि दोनों ही राजनीतिक दल के सभी नेतागण विमान संचालन सेवा को मंदसौर में लाने हेतु प्रयास करे जिससे नगर का विकास हो और नगरवासी को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

============

गायत्री शक्तिपीठ पर सर्वपितृ अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया तर्पण

मन्दसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक गौतम नगर कालाखेत स्थित शक्ति पीठ मंदसौर पर भारतीय संस्कृति के श्राद्धपक्ष में प्रतिदिन तिथि के अनुसार तर्पण एवं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना का क्रम लगातार चलता है। जिसके तहत अंतिम दिन 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या पर सैकड़ो नगर के श्रद्धालुओं ने अपने दिवंगत परिवारजनों का तर्पण किया व उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।गायत्री शक्तिपीठ के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता, श्रीमती चन्द्रकला सेठिया, रेखा सिंह, दिलीप माहेश्वरी द्वारा प्रतिवर्ष सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाई गई। कार्यक्रम को विधि विधान से देवालय प्रभारी नरेश त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम एवं आत्माओं की शांति को मंत्र उच्चारण के साथ पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में जो बाधाएं उत्पन्न होती है उन बाधाओं को दूर करने का काम भी यह सूक्ष्म आत्माएं करती हैं। भारतीय संस्कृति में पुनर्जन्म के साथ ही जन्म-जन्मांतर के संबंध हमारे आत्माओं से रहते हैं उनकी आत्मा को हम स्मरण एवं उनको याद करते हैं तो वह आत्मा में बहुत सहयोग प्रदान करती हैं।गायत्री परिवार द्वारा देव संस्कृति का पुनर्जागरण का कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव का सपना था उसको पूरा करने के लिए सैकड़ो साधक निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं । प्रत्येक गायत्री शक्तिपीठ पर यहआयोजन करने की अपील भी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने की है उन्होंने आह्वान किया है कि परमपूज्य गुरुदेव का सपना धरती को स्वर्ग बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ाना है। यह जानकारी देवालय व्यवस्थापक दिलीप माहेश्वरी द्वारा दी गई।

===========

विद्या भारती द्वारा आयोजित 35 वीं अभा हॉकी व तैराकी प्रतियोगिता का सांसद श्री गुप्ता ने किया शुभारंभ

मन्दसौर। चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी एवं तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज प्रतियोगिता के मेजबान मध्य क्षेत्र के मालवा प्रांत अंतर्गत मंदसौर विभाग के सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर परिसर में स्थित सम्राट यशोधर्मन सभागार में हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपनी प्राचीन परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विश्व पटल पर अपने खेल को पहुंचाना होगा। अध्यक्षता कर रहे भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष व मालवा प्रान्त के प्रांतीय सचिव एवं मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय सह-मंत्री श्री प्रकाश धनगर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत के लिए खिलाड़ी को नहीं खेलना चाहिए बल्कि पूर्ण खेल भावना के साथ खिलाड़ियों को मैदान में उतरकर हर गलती से सीखते हुए अपने खेल को उत्कृष्ट बनाना चाहिए। भाव विभोर कर देने वाली स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर मां दुर्गा अधिष्ठात्री के नौ स्वरूपों का सजीव नृत्य मंचन कर शिशु वाटिका की नन्ही बहनों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक व विद्या भारती मालवा की विद्वत परिषद के प्रांत संयोजक डॉ. रविंद्र सोहनी ,भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारीख, समिति के सहसचिव एवं संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, नगर के केशव नगर विद्यालय को संचालित करने वाली समिति से व्यवस्थापक श्री मिलिंद व्यास, श्री चंद्रशेखर हलकारा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, प्रधानाचार्य श्री मुकेश पाठक, प्रतियोगिता संयोजक व खेल प्रमुख श्री दिनेश यादव, निर्णायक मंडल, संरक्षक व विभिन्न क्षेत्रों से आए समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे । अंत में अध्यक्ष श्री प्रकाश धनगर द्वारा प्रत्येक उपस्थित जन को यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जाने वाला स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पर कार्य करने की शपथ दिलाई गई।इन प्रतियोगिताओं में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल,महाराष्ट्र,बिहार गुजरात, राजस्थान, पंजाब व अनेक दूरस्थ प्रदेशों से 21 हॉकी टीमें व तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग विभिन्न क्षेत्रों के 550 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

===============

फुटकर व्यापारी अपनी व्यवसाय व्यवस्था समिति व सुव्यवस्थित करे अन्यथा कार्यवाही की जावेगी-सीएमओ

सीतामऊ।नगर के बस स्टेण्ड पर कई फुटकर दुकानदारों व हाथठेला व्यवसायीयो द्वारा अपने दुकानों को सीमित जगह से ज्यादा फैला रखा है जिससे आने जाने वाले वाहनों यात्रिगणो व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी जीवनराय माथुर ने बताया कि हाथ ठेला व फल फ्रूट व अन्य फुटकर दुकानदारों द्वारा अपने अतिरिक्त हाथ ठेलो को बस स्टेण्ड पर रख रखा है जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है और आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है इसलिए नगर परिषद द्वारा दो दिन का समय इन दुकानदारों को दिया जाता है कि वे अपना व्यवसाय व्यवस्था सीमित दायरे में कर ले जिससे किसी को परेशानी न उठाना पड़े। अन्यथा शनिवार को वैधानिक कार्यवाही करते हुए बंद पड़ी गुमटियों व अतिरिक्त हाथठेलो को जप्त करते किया जाकर बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण हटाया जाकर सामान जप्त किया जावेगा।

===============

सोशल मीडिया में वायरल विडियो में घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को पुलिस ने किया राउंडअप

भानपुरा।थाना भानपुरा, चौकी भेंसोदामंडी, ग्राम आंकी के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में मंदसौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को राउंडअप किया गया।सोशल मीडिया में माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमे की थाना भानपुरा चौकी भेंसोदामंडी के ग्राम आंकी में एक व्यक्ति से मारपीट किए जाने के संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो के संबंध में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। एवम घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को पुलिस द्वारा राउंडअप कर लिया गया है। इसी घटना के संबंध में एक अन्य तथ्य भी सामने आया हैं की उक्त वीडियो फुटेज में दिख रहे व्यक्ति के विरुद्ध 03 दिन पूर्व थाना भानपुरा में महिला से छेड़छाड़ के संबंध में एक अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

=================

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया

मंदसौर। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में वृद्ध जनों को आमंत्रित कर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता द्वारा योगगुरु बंशीलाल जी टॉक एवं शिक्षाविद डॉ. बीआर नलवाया का स्वागत कर शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया और उनके जीवन के संस्मरण सुनें।  साथ ही वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों का सम्मान कर उनके साथ समय व्यतीत किया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ द्वारा समाज में उत्थान में वृद्धजनों की भूमिका विषय पर संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने व्याख्यान दिया ।आपने कहा कि हमें वृद्धजनों  की सेवा करना चाहिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और उनके अनुभवों से अपने जीवन में सीख लेना चाहिए । इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि आज हमें मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव वृद्धजनों के प्रति सेवा और आदर का भाव रखेंगे और अपनी भारतीय परम्परा को जीवित रखेंगे। महाविद्यालय में ” वृद्धजनों के प्रति युवाओं का दायित्व ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने वृद्धों के प्रति अपने कर्तव्य बताएं और साथ ही अपने अनुभवों को भी साझा किया। अंग्रेजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ वीणा सिंह ने विद्यार्थियों को वृद्धजनों के प्रति हमें किस प्रकार शिष्टाचार रखना चाहिए और उनके ज्ञान के भण्डार से कैसे ज्ञानार्जन करना चाहिए इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. सीमा जैन, प्रो. गौरव कुमार पाण्डेय, डॉ. द्युति मिश्रा, डॉ. नेहा दीक्षित तथा अंग्रेजी विभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे।
====================
पितृपक्ष अमावस्या पर श्री शिवज्योती आश्रम लिलदा  में   भजन संध्या व प्रसादी का आयोजन हुआ संपन्न
मंदसौर। पितृपक्ष अमावस्या पर श्री शिवज्योती आश्रम लिलदा मंे भजन संध्या व प्रसादी का आयोजन हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुशालसिंह लसुड़िया राठौर ने बताया कि श्री शिवज्योती आश्रम ट्रस्ट लिलदा के गुरूजी देवीनाथ योगी ने संतो की वाणी उदबोधन में भक्तो धर्मलाभ में अग्रणी रहने के उपदेश देते हुए बताया कीे पितृ पक्ष की अमावस्या पर पितरों के लिए धूप-ध्यान जरूर करना चाहिए, क्योंकि पूरे पितृ पक्ष में किए गए श्राद्ध कर्म से भी ज्यादा पुण्य इस अमावस्या पर किए गए श्रद्धा से भक्ती मार्ग मिल सकता है।  भजन संघ्या से पुर्व प्रसादी का आयोजन किया गया। आश्रम के ट्रस्टी विष्णुदास बैरागी, ठा. सजवंतसिंह काचरीया, ठर. फुलसिंह, आदी ने प्रसादी भंण्डारे मे पुर्णकालीन सहयोग प्रदान किया गया।
=========
श्री अग्रसेन जी जयंती महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, बड़ी संख्या में बच्चों एवं महिलाओं ने की सहभागिता

मन्दसौर। अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर के द्वारा पांच दिवसीय महाराजा अग्रसेनजी जयंती महोत्सव का आयोजन नरसिहपुरा स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक यहां विविध धार्मिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की माता बहने व महानुभाव इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे है। श्री अग्रसेनजी की 5148 वीं जन्म जयंती महोत्सव के अंतर्गत कल अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में अग्रवाल गर्ल्स क्लब के द्वारा  नवरस कवि सम्मेलन व फैशन शो का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कक्षा 6 से अधिक आयु वर्ग जिसमें सभी अविवाहित युवाजन भी शामिल है सहभागिता की। इसी प्रतियोगिता के अलग आयु वर्ग में सभी विवाहित अग्रजन शामिल हुए। श्रीमती मनीषा राकेश गर्ग व श्रीमती मंजू गोपाल गर्ग के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर कक्षा 9 से अधिक आयु वर्ग की बालिकाओं व महिलाओं के लिये फैशन शो का भी आयोजन कियागया। पार्षद प्रमिला संजय गोयल व श्रीमती पिंकी ओमप्रकाश गोयल के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने रंग बिरंगे वस्त्र पहनकर सहभागिता की। बालिकाओं ने बाहुबली फिल्म के गीत कान्हा सौ जा जरा गीत पर प्रस्तुति भी दी। बालकों के ग्रुप के द्वारा हम भक्त महाकाल के गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा। दोनों प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, समाजसेवी नरेन्द्र त्रिवेदी, महिला नेत्री रूपल संचेती, श्रुति बटवाल भी उपस्थित थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं का  संचालन महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओम अग्रवाल सर ने किया एवं आभार ललित अग्रवाल बैंक ने माना।
———–
अग्रवाल समाज का मंदसौर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान, अग्रसेन जयंती महोत्सव के तृतीय दिवस अतिथियों ने कहा
मंदसौर। पांच दिवसीय श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव के अंतर्गत महोत्सव के तृतीय दिवस के शुभारंभ अवसर पर श्री अग्रसेनजी महाराज के चित्र की आरती की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हंसराज अग्रवाल कबाड़ी, नरेन्द्र मित्तल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मंगल, अशोक मित्तल (आशीर्वाद), पूर्व  नपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती पुष्पा मित्तल, श्रीमती रूपा ऐरन, सुनीता मित्तल, अलका गर्ग, पूजा गर्ग ने सहभागिता की और सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेनजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के द्वारा पांच दिवसीय  कार्यक्रमों में समाज के महानुभावों व माता बहनों के द्वारा पूरे उत्साह से सहभागिता की जा रही है। अग्रसेन मांगलिक भवन का हाल वातानुकूलित हो इसके लिये आर आर बी गोयल परिवार के द्वारा 1 लाख 51 हजार रू. की राशि समाज को प्रदान की गई है। समाज गोयल परिवार का आभारी है।
मुख्य अतिथि हंसराज कबाड़ी ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। मंदसौर के विकास में भी अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है।
पूर्व नपाध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में जो कार्यक्रम की रचना की गई है वह सराहनीय है। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से हो रहे है। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव ओम अग्रवाल सर, महामंत्री हेमन्त अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष शशि अग्रवाल, महासचिव रानी सिंहल, श्वेता अग्रवाल, गर्ल्स क्लब अध्यक्ष आर्शी संजय गोयल, महासचिव खुशी गोयल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गौरव मित्तल, उपाध्यक्ष यश मित्तल, यश गर्ग, रोहित अग्रवाल सचिव अंशुल अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव सुनील मित्तल, खेल सचिव विनय गुप्ता, प्रवक्ता आयुष अग्रवाल, मोहित गर्ग, परामर्शदाता गौरव अग्रवाल, हार्दिक गर्ग, ऋषि मित्तल, सोम्य गर्ग, अंकुर गुप्ता, दीपक कागला, विनोद कागला, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गर्ग, किरणमल गर्ग आरके, नरेन्द्र गर्ग, गोविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल आरके, अरविन्द कागला, अशोक जिंदल, अनिल सिंहल, अंकित गर्ग, राजेश मित्तल, संतोष गोयल, हेमन्त अग्रवाल आदि ने किया। कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल पिपलिया व मेघा गर्ग का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम अग्रवाल सर ने किया एवं आभार ललित अग्रवाल बैंक ने माना।
==========
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब द्वारा वृद्धजनों को नव वस्त्र देकर करवाया भोजन…..
मंदसौर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में मंदसौर के वृद्धाश्रम जाकर उन्हें नए वस्त्र देकर श्राद्ध पक्ष के दौरान भोजन भी करवाया गया।यह भोजन व नये वस्त्र रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की सचिव रो. मालती भाटी की ओर से भेंट किये गए।इस अवसर पर रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की अध्यक्ष रो.श्वेता कपूर, उपाध्यक्ष रो. निशा कुमावत, सचिव रो. मालती भाटी, सरिता चंचल सहित रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब टीम की सभी सदस्य उपस्थित रही।
===========
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नपा परिषद के द्वारा भारत माता चौराहा की विशेष सफाई की गई, सांसद श्री गुप्ता, श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वच्छका का कार्य किया

मंदसौर। नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कल 2 अक्टूबर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जन्म जयंति के उपलक्ष्य में स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया। लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने भारत माता चौराहा पर स्वच्छता का कार्य किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से झाडू लगाई तथा यहां निकले कचरे को हटाया। भारत माता की प्रतिमा के सामने  चौराहा की नपा परिषद के द्वारा आयोजित स्वच्छता गतिविधियों में विशेष सफाई की गई। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला मकवाना, नपासभापतिगण निलेष जैन, कौशल्या बंधवार, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, सत्यनारायण भांभी, निर्मला नरेश चंदवानी, पार्षदगण गरिमा भाटी, कमलेश सिसौदिया, दीपक गाजवा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील महाबली, पूर्व पार्षद बाबा पंचोली, अशोक मारू, रामेश्वर मकवाना, उमेश पारिख, अशोक कर्नावट, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा नेता मुकेश काला, पटेल मुकेश चनाल, नरेन्द्र बंधवार, राजेश सोनी ऐरावाला, विजय सुराना, बंशी राठौर, पुलकित पटवा, रविन्द्र जादौन, राजकुमार गुप्ता, अम्बालाल चौहान, शंभूसेन राठौर, नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गैरेज सहायक जाकिर भाई ने भी स्वच्दता का कार्य किया और यहां निकले कुड़े करकट को ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर भिजवाया।
———-
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
मंदसौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर मंदसौर के गांधी चौराहा पर स्थापित गांधीजी की प्रतिमा पर नपा परिषद के द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गयां। लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और देश की आजादी के लिये किये गये उनके योगदान का स्मरण किया। इस अवसर पर  भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला मकवाना, नपासभापतिगण निलेश जैन, कौशल्या बंधवार, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, सत्यनारायण भांभी, निर्मला नरेश चंदवानी, पार्षदगण गरिमा भाटी, कमलेश सिसौदिया, दीपक गाजवा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील महाबली, पूर्व पार्षद बाबा पंचोली, अशोक मारू, रामेश्वर मकवाना, उमेश पारिख, अशोक कर्नावट, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा नेता मुकेश काला, पटेल मुकेश चनाल, नरेन्द्र बंधवार, राजेश सोनी ऐरावाला, विजय सुराना, बंशी राठौर, पुलकित पटवा, रविन्द्र जादौन, राजकुमार गुप्ता, अम्बालाल चौहान, शंभूसेन राठौर, हिम्मत डांगी, अर्जुन डाबर, पुष्पेन्द्र भावसार, नरेन्द्र अग्रवाल, नरेश चंदवानी ने भी माल्यार्पण किया।
—————–
नपा सभागृह में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया
101 सफाई मित्रों का किया सम्मान
 
मंदसौर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में स्वच्छता दिवस समारोह का आयोजन नपा परिषद मंदसौर के द्वारा किया गया। नपाप सभागृह में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 110 सफाई मित्रों प्रभारी सफाई दरोगाओं व स्वच्छता कार्य में सहयोग करने वाले अन्य कर्मियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण नपा के द्वारा किया गया।नपा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नपा कर्मचारीगण व नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्चुअली इस कार्यक्रम को संबोधित किया। नपा परिषद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र भेंटकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर नपा सभापति निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, युसुफ गौरी, कौशल्या बंधवार, रामेश्वर मकवाना, राजाराम तंवर,  अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्र बंधवार ने सफाई मित्रों का सम्मान किया।
=================
धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट द्वारा श्री देवनारायण मंदिर पर नवरात्रि पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा

मन्दसौर। धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट मंदसौर द्वारा आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान के प्राचीन मंदिर बालागंज मंदसौर पर नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व भव्य व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बंकट हप्पा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देवनारायण मंदिर बालागंज पर समाज के भोपा महाराज की नो दिनों तक अखण्ड ज्योति जलाकर भगवान देवनारायण और माता कालका की आराधना की जायेगी। पंचमी और अष्टमी को विशेष पूजा और दशमी को वाड़ी विसर्जन शिवना नदी पर किया जाएगा।
धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बंकट हप्पा ने समाजजनों से नौ दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर त्यौहार को भव्य बनाने की अपील की है।  उक्त जानकारी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री किशनलाल पंवार ने दी।
=================
जिला गरबा मण्डल मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
माँ अम्बे की 101 तस्वीर का निःशुल्क वितरण आज होगा

मन्दसौर। जिला गरबा मण्डल मंदसौर अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने जिला गरबा मण्डल की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है।
श्री डांगी ने जिला गरबा मण्डल मंदसौर संयोजक सावन सांखला, मार्गदर्शक मण्डल ब्रजेश जोशी, मनोज सांखला, विमलचन्द्र मच्छीरक्षक, मनीष भावसार, जीवन गोसर, सुनील जैन महाबली, रूपनारायण सत्यवासी, शरद धींग, नरेन्द्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संरक्षक मण्डल मंे दिलीप शर्मा, कुलदीप सिसौदिया, ओमपकाश सांखला, कन्हैयालाल सोनगरा, पं. अशोक त्रिपाठी, अर्जुन डाबर, राजू अखेरिया, आशुतोष नवाल, बाबूलाल चौहान, मनोज शुक्ला सीतामऊ, राजेश चौधरी गरोठ, डॉ. बालाराम सुवासरा, उपाध्यक्ष प्रीतिपालसिंह राणा, भगवानसिह एडवोकेट, राजू सतीदासानी, कपिल मावर, दिलीप ग्वाला, गुड्डू गडवाल, अनूप परमार, पंकज परिहार शामगढ़, सुरेश राठौर, ईश्वरसिंह चौहान, संजय गोयल, पार्षद रमेश ग्वाला, पुलकित पटवा, स्वागत अध्यक्ष राजेश सांखला, महेन्द्र सांखला, मोहन बारिया, गोविन्द नागदा, जयेश डांगी, प्रचार मंत्री शैलेन्द्र सिसौदिया, शंभुसेन राठौर, संजय भाटी, मनीष खत्री, विनोद डगवार, मुकेश होतवानी, शैलेन्द्र गोस्वामी, अनिल मालवीय, शंकर ककनानी, महामंत्री अनूप माहेश्वरी, अमन फरक्या, जयप्रकाश पमनानी, रामेश्वर मकवाना, सत्यनारायण भांभी, रमेश ब्रिजवानी, आशीष गौड़, अम्बालाल चौहान, राजेश सौलंकी, प्रीतम पंचोली, पार्षद गोवर्धन कुमावत, पुलकित डांगी, संगठन मंत्री नवीन सकलेचा, मयंक मावर, कपिल देवड़ा, नेमीचंद राठौर, मंगल बैरागी, राजेश चाहूजा, रवि ग्वाला, पुष्पेन्द्र भावसार, गोवर्धन पाण्डा नालछा माता, प्रवीण शर्मा, विनोद निनामा अचेरा, विश्वमोहन अग्रवाल, रमेश राठौर काश्तकार, शंकरलाल परमार, युवराजसिंह (कचनारा), दिलीप गुप्ता (नाहरगढ़), भारतसिह डांगी (रामगढ़), लालचंद डोडिया, कोषाध्यक्ष राकेश बगेरिया, सह कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सांखला, मातृशक्ति प्रमुख किरण मावर, पुष्पा भण्डारी, बिन्दू चन्द्रे, सुनीता भावसार, मंत्री नितिन ब्रिजवानी, जगदीश मंगरोरा, संजय देवड़ा, मांगीलाल कुमावत, दीपू यादव, विक्रम भैरवा, संवाद संपर्क सुरेश भावसार, गोलू चौहान, सचिन जैन, जितेन्द्र शर्मा, दौलत शर्मा जवासिया, रमेश चौहान, पंकज परमार, आई.टी. सेल शरद शर्मा, पिंटू शर्मा, पंकज रैकवार को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहन मलैया, नवीन खोखर, रमेश परवाल, अशोक बघेरवाल, उत्सव जैन सीतामऊ, सज्जन खमेसरा, विशाल कलोसिया गांधीसागर, धीरज संघवी शामगढ़, राजेन्द्र राठौर सीतामऊ, दिनेश प्रजापत मल्हारगढ़, किशोर रोचवानी पिपलियामंडी, दिनेश दख नारायणगढ़, अजय शर्मा मंदसौर, आशीष सक्सेना मंदसौर, भूपेन्द्र सांखला मंदसौर को लिया गया।
आज भी जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने बताया कि आज 3 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 11.30 बजे धर्मसेवी सावन सांखला परिवार द्वारा सांखला मार्केट वरूणदेव मंदिर के सामने, शुक्ला चौक मंदसौर पर माताजी की 101 तस्वीर का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी संरक्षक पं. अशोक त्रिपाठी ने दी।
==========
दशपुर इनरव्हील क्लब ने  रोबिन हुड आर्मी का  रोल निभाया
जरूरतमंदों को बांटा भोजन

मंदसौर। दशपुर इनरव्हील ने एक दिन के लिये रोबिन हुड आर्मी का फर्ज निभाया। यहां बता दे यह आर्मी रेस्तरां, फैमिली फंक्शन आदि में बचे हुए खाने को इकट्ठा करती है और जरूरतमंदों तक पहुंचाती है ताकि अन्न की बर्बादी न हो।
दशपुर इनरव्हील ने भी शहर के प्रतिष्ठित रेस्तरां लिटिल बाईट से बात की ओर वहां से बचे हुए खाने को पेक करवाकर गरीबों में बांटा।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि भारत देश का सबसे बड़ा शत्रु भूख व गरीबी है। क्लब ने इस बार रेस्तरां से बचे हुए भोजन को जरूरतमंदों में बांटकर समाज में एक नया संदेश दिया है। हम सभी अपनी सजगता से बहुत से अन्न को बर्बाद होने से बचा सकते है। और अन्न देश की सम्पत्ति है, हमें इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना ही चाहिए।
क्लब सचिव सोनम मेहता, ट्रेजरार नेहा संचेती, आईएसओ राखी परवाल, एडिटर सुरक्षा चौधरी, पूजा बग्गा, मीना पोरवाल, अनिता तलेरा, पीनल भूता, नेहा डोसी, नीता रिछावरा आदि उपस्थित थे। आभार एडिटर सुरक्षा चौधरी ने माना।
============
गांधीजी के सिद्धांतो पर चलने वाली एकमात्र राजनैतिक पार्टी कांग्रेस है – विधायक विपिन जैन
शहर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर *स्पीक अप बेटी बचाओ अभियान* शुरू किया गया,
मन्दसौर नगर पालिका को नगर निगम एवं मन्दसौर जिला मुख्यालय को संभाग का दर्जा देने के हस्ताक्षर अभियान की भी शुरआत की गई
मंदसौर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के राजीव गांधी हॉल पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मनाई गई । सर्वप्रथम कांग्रेस जन गांधी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी  की प्रतिमा पर पार्टी के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर  दोनो नेताओं की जयंती मनाई गई । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आह्वान पर *स्पीक अप बेटी बचाओ अभियान* की शुरुआत की गई एवं बेटियों के अधिकार के लिए निरंतर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया ।
साथ ही मंदसौर नगर पालिका को नगर निगम एवं मन्दसौर जिला मुख्यालय को संभाग बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा शुरू किया गया । मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,पुष्पा भारतीय,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि मन्दसौर को संभाग एवं नगर निगम का दर्जा देने की मांग पूर्व में कांग्रेस के शासन में तत्कालीन मंत्री नरेन्द्र नाहटा एवं तत्कालीन विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल द्वारा की गई थी लेकिन सरकार जाने के बाद भाजपा द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई लेकिन अब जब जन अभियान शुरू हुआ है तब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा,सांसद श्री सुधीर गुप्ता,राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर सहित तमाम भाजपा नेता मन्दसौर को संभाग बनाए जाने की सहमति देकर सिर्फ क्षेत्र के नागरिकों को गुमराह किया जा रहा है । अगर भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं नेता वाकई में यह चाहते है तो तत्काल मुख्यमंत्री से इसकी घोषणा करावे अन्यथा इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति न करें  ।
गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि आज हमें महात्मा गांधी जी के बताए हुए मार्ग व उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है आज देश में गांधीजी के सिद्धांतों पर चलने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पार्टी है । गांधी जी ने हमेशा गरीबों वंचित लोगों की हक  की लड़ाई लड़ी है उनके त्याग और बलिदान के कारण ही हम उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं श्री जैन ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे । उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और देश को  मजबूत नेतृत्व प्रदान कर 1965 के भारत-पाक युद्ध के मुख्य शिल्प कार बने ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी परिवार से साधन संपन्न होने के बावजूद देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाते हुए अन्याय, अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी । गांधी जी ने बुनियादी शिक्षा, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वच्छता श्रमविष्टता की हमेशा वकालत की । आज देश में दोहरी बातें करने वाले गांधी जी के पद चिन्हों पर कदापि नहीं चल सकते ।
श्री रातडिया ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दे कर देश को खाद्यान्न मैं आत्मनिर्भर बनाया वहीं 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए । हमें उनसे सादगी और सरल जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है ।
इस अवसर पर  पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री कांतिलाल राठौर,अजय लोढ़ा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीगण अंजू तिवारी, मोहम्मद खलील शेख आसिफ छिपा, लक्ष्मण मेघनानी,मनजीत सिंह टुटेजा, राजनारायण लाड़,रमेश  सिंगार,विश्वास दुबे,साबिर इलेक्ट्रीशियन, विजय सिंह सिसोदिया, कमलेश सोनी,गोविंद सुरा,सुनील बसेर,राजेश फरक्या, अनीता भदोरिया, सकलेन करार, संजय नाहर,मंदसौर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पायामी,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान,अंबालाल हिंगोरिया, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष साबिर मदारी, मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री विजय जैन, दशरथ राठौर, रमेश ब्रिजवानी, पंकज जोशी,सेक्टर अध्यक्ष में सर्वश्री महेश गुप्ता,सादिक गोरी, आरिफ अंसारी, घनश्याम लोहार,मनोहर नाहटा, राजेश सोलंकी, गोपाल सिंह गुर्जर, अमीन खान, सम्यक जैन योगिता बैरागी, मुबारिक मेव, कन्हैया लाल भदानिया, दुर्गा शंकर धाकड़, दिनेश यादव, जगदीश जटिया, युवराज सिंह महेश आर्य, रवि विनायका, राकेश सेन,कन्हैयालाल कुमावत, संजय बारोट आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाहरु भाई तंबाकू वाले के निधन होने पर  2 मिनट का मौन रखकर सभी कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया आभार जनकुपूरा मंडलम अध्यक्ष राजनारायण लाड़ ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}