धानखेड़ी में प्राचीन आस्था का केंद्र श्री तक्षक नाग देव का मंदिर हुआ जीर्ण शीर्ण, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहें ध्यान

(((((((((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))))))))
सुवासरा। समीप स्थित गांव धन खेड़ी में प्राचीन श्री तक्षक नाग देवता का मंदिर टेकरी मगरे पर स्थित है। जहां पर बड़ी संख्या में भक्त लोग दर्शन एम आशीर्वाद ले लाभ लेने के लिए आते हैं।
ऐसी जनश्रुति एवं उपस्थित दर्शनीय भक्त जनों के अनुसार बाबा भोलेनाथ के गले में बिराजे तारकेश्वर श्री तक्षक नाग देवता का यह प्राचीन और चमत्कारिक स्थल है यहां पर सच्चे मन से दर्शन कर मांगने पर इच्छापूर्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यही नहीं यहां पर जहरीले जानवरों के जहर को तक्षक नाग देवता हर लेते हैं।
धानखेड़ी ग्राम वासियों ने बताया कि भगवान तक्षक नाग देवता का यह प्राचीन मंदिर हैं और जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो चुका है इसको लेकर कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग को भी अवगत कराया गया था जिन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व पर आगमन के समय उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए घोषणा की थी परंतु वह घोषणा राशि आज तक मंदिर के व्यवस्था के लिए नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि भगवान तक्षक नाग देवता का यह प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है परंतु अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इसकी व्यवस्था के लिए ध्यान नहीं दिया है।