मांगमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर को संभाग बनाने की मांग का आंदोलन शुरू हुआ गांधी चौराहा पर पोस्टकार्ड अभियान से हुई शुरुआत


प्रथम दिवस राज्यसभा सांसद, विधायक एवं नपाध्यक्ष सहित नगर वासियों द्वारा तीन हजार पोस्टकार्ड लिखे गए

मंदसौर।यह मंदसौर नीमच जिले का दुर्भाग्य रहा है कि इस क्षेत्र को मिलने वाली हर वांछित सुविधा या तो रोक जाती है या छीन ली जाती है। और कहीं और उन सेवाओं को और सुविधाओं को शिफ्ट कर दिया जाता है। बगैर संघर्ष के हमें कुछ नहीं मिलता। और हमारे मौन रहने पर हमारे हक भी छीन लिया जाते हैं।
इन विचारों के साथ 2 अक्टूबर को गांधी चौराहे पर मंदसौर नागरिक मंच आप और हम द्वारा
मंदसौर को संभाग बनाने की मांग का आंदोलन पोस्टकार्ड अभियान के साथ शुरू किया गया। लगभग 3000 पोस्टकार्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम लिखे गए अभियान का आरंभ भारत माता के चित्र पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित  कर किया। नागरिकों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
मंदसौर नीमच जिले के दूरदराज के कस्बे और गांव के लोगों को संभागीय स्तर का कार्य के लिए लंबी दूरी उज्जैन तय करना पड़ती है।मंदसौर को मिल सकने वाली इस एक बड़ी सौगात से वंचित नहीं किया जाए। सन 2017 में मंदसौर नीमच जिलों  के सभी विधायकों ने मंदसौर को संभाग का दर्जा दिए जाने की मांग की है।मंदसौर क्षेत्र के लिए ये फिर से परीक्षा की घड़ी है.. हमें अपनी प्रत्येक सौगातो और सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए  लंबा संघर्ष करना पड़ता है इन मनोभावों के साथ पोस्टकार्ड लिखकर अभियान में नागरिकों ने संभाग बनाने की मांग की है।
मंदसौर के सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं मीडिया प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या इन इस अभियान में जुड़े।
सभी की मांग है कि संभाग बनना यह मंदसौर का नैसर्गिक अधिकार है। जो उसे मिलना ही चाहिए। और यदि मंदसौर के लोगों को इस अधिकार से वंचित किया जाता है तो यहां के हितों पर बहुत बड़ा कुठाराघात होगा ।और यहां की जनता इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।
तमाम तरह की अनुकूलताएं मंदसौर को संभाग बनाने की है।
मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा और जिले के गरोठ क्षेत्र से भी जिला बनाने की मांगे उठ रही है यदि जावरा और गरोठ को भविष्य में जिला बनाया जाएगा तो स्वाभाविक दावा संभाग के लिए मंदसौर का होता है। यह बात सब अच्छी तरह जानते हैं भले ही ना माने। भौगोलिक दृष्टि से वर्तमान में उज्जैन संभाग है तो  मंदसौर नीमच जिले के नगरों और गांवों से दूरी अधिक है। पोस्टकार्ड अभियान में यह भावना भी व्यक्त की गई है कि जावरा और गरोठ को जिला बनाने की मांग का हम समर्थन करते हैं किंतु हमारे मुख्य मांग मंदसौर को संभाग बनाने की है।
पोस्टकार्ड अभियान में शामिल होने वालों और पोस्टकार्ड लिखने वालों में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायक विपिन जैन नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर तथा सर्वश्री गुरुचरण बग्गा अभय डोसी, नरेन्द्र अग्रवाल,ब्रजेश जोशी,रमेश चंद्र चंद्रे हिम्मत डांगी,अर्जुन डाबर कन्हैयालाल सोनगरा,  शरद धीग, रत्नेश कुदार, उमेश पारेख,प्रदीप भाटी,पुलकित डांगी उच्च न्यायालय के सेवा निवृत न्यायधीश गिरिराजदास सक्सेना, डॉ विजय शंकर मिश्र,डा घनश्याम बटवाल,नंदू भाई आडवाणी,नरेंद्र कुमार मेहता, अरविंद सारस्वत,महेंद्र सिंह गुर्जर,अजय लोढ़ा,राघवेंद्र सिंह तोमर, जगदीश चन्द्र चौधरी,सीमा चोरड़िया, सूरजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल,  महेश चंद्र सोमानी, राजमल गर्ग, अजीजुल्लाह खान,सुभाष जैन,अजय तिवारी,रूपनारायण मोदी,सुभाष जैन,मुकेश निडर,पिपलिया मंडी, अजीजुलुल्लाह खान खालिद राजाराम तंवर, शाकिर  हुसैन गढ़वी, निलेश जैन, कोमल प्रकाश जैन पंछी, रमेश भाटी, तेजपाल सिंह धाकड़ी, डॉ आशीष खिमेसरा, मनजीत सिंह मनी, राजेश पाठक, सत्येंद्र सिंह सोम, अर्चना पाठक, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, चंद्रशेखर निगम, अनिल अग्रवाल,दिलीप जैन, राजेंद्र कुमार चाष्टा  जयेश डांगी,विजय सिंह पुरावत, संजय नीमा ,मुकेश काला,अशोक कर्णावत, रामेश्वर मकवाना, नरेश चंदवानी, रामेश्वर मकवाना, प्रहलाद राय गुप्ता, पटेल मुकेश चनाल, दीपक गाजवा, विजय सुराणा, अरविंद सारस्वत, गरिमा भाटी हितेश भाटी, दिलीप सेठिया, जयेश नागर ,आशीष देवड़ा , कन्हैयालाल भाटी ,नरेंद्र कुमार खंडेलवाल ,इंजीनियर बीएस सिसोदिया योग गुरु बंसीलाल टॉक, गिरिरजाशंकर रूनवाल, दयाल गिरी गोस्वामी, आरसी पांडे ए अरुण गौड़ ,संजय जैन श्वेता, ब्रजेश मारोठिया, नवीन खोकर, मुकेश खिमेसरा,देवेंद्र मौर्य, डॉ चंदा कोठारी, भरत कोठारी, राजेश शुक्ला, प्रदीप मिंडा ,सुरेश राठौड़ ,विकास जैन,  जगदीश काला, राकेश दुग्गड़, दिलीप सेठिया, नंदलाल राठौर, देवीलाल सोनावत, हेमंत कुमार पाराशर, अनिल नराणिया ,अजय फांफरिया एस एन अग्निहोत्री, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, मनीष सोनी,नवनीत सोलंकी, रमेश काबरा, दिलीप सोमानी, मोहनलाल राठौड़ ,मदनलाल धनगर ,मुकेश सोनी, एमपी सिंह परिहार, आनंद तंवर प्रांजल शर्मा, धीरेंद्र कदम,दीपक सकलेचा,शलभ अरोड़ा, वासु सोमानी,निरंजन रत्नावत विजय पलोड़,जितेंद्र मित्तल,दिनेश गर्ग, सत्यनारायण छापरवाल,सुरेश सोमानी,अजय फ़ाफ़रिया, रमेश भाटी, दिनेश चंदवानी, इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता, जगदीश सेठिया, प्रकाश सेठिया, कमल कोठारी, एडवोकेट गौरव रत्नावत, सचिन पाटनी, अनिल अग्रवाल , सुरेश भवसार,अप्रेस भंडारी, दिलीप रांका, सुनील तलेरा, सुनील जैन महाबली, मुकेश खिमेसरा,  सहित बड़ी संख्या में नगर वासी एवं मातृशक्ति  प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मंदसौर नागरिक मंच आप और हम के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 10 से दोपहर 12:00 तक गांधी चौराहा पर मंदसौर संभाग बनाओ आंदोलन के तहत पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा ।आम नागरिक मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान में सम्मिलित हो और पोस्टकार्ड लिखे। मंदसौर को संभाग बनाने की मांग करें।
यह जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी ने दी है।
आचार्य रामानुज जी  ने भी किया संभाग बनाने का समर्थन श्री राम कथा एवं भागवत कथा के मर्मज्ञ विद्वान श्री तलाई वाले बालाजी के परम भक्त आचार्य श्री रामानुज जी महाराज राजकोट ने भी आज ऑनलाइन  मंदसौर को संभाग बनाने की मांग का किया समर्थन।
आचार्य श्री को उनके जन्मदिवस पर मंदसौर को संभाग बनाओ समिति के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल ने जब दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई देते हुए मंदसौर में आज से  आरंभ किए गए इस अभियान की जानकारी  दी तो उन्होंने दूरभाष से ही आमजन को आशीर्वचन देते हुए कहा कि मंदसौर को संभाग का दर्जा जरूर मिलना चाहिए । हर दृष्टि से मंदसौर उपयुक्त है। मंदसौर का वातावरण धार्मिक है और यहां के नागरिक भी जागरुक है क्षेत्रफल की दृष्टि से भी मंदसौर जिला संभाग के लिए सही  भी रहेगा।  उन्होंने कहा कि वह वैसे तो राजकोट रहते हैं लेकिन मंदसौर से उनका गहरा लगाव है इसलिए मुख्यमंत्री जी को वह भी राजकोट से एक पत्र मंदसौर को संभाग बनाए जाने को लेकर लिखेंगे। आपने मंदसौर क्षेत्र की  धर्म प्रेमी जनता से आव्हान किया कि अपने मंदसौर को संभाग बनाए जाने को लेकर एक एक पोस्टकार्ड प्रत्येक नागरिक लिखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}