
विधायक श्री मालवीय ने अधिकारियों के साथ खेतों में पहुंचकर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया
ताल निप्र।(कमलेश शर्मा)
आलोट विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में पहले अफलन और पीला मोजक के बाद गत दीनो हुई तेज बारिश से सोयाबीन की पकी फ़सल मे नुकसान हुआ है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर पढ़ा है किसानो को मुआवजा और बीमा राशि दीए जाने को लेकर पूर्व मे विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने शासन प्रशासन सहीत मुख्यमंत्री ओर कृषि मंत्री को पत्र लिख कर समस्या से अवगत करवाया हे बुधवार को विधायक डॉ.चिंतामणि मालवीय ने बीमा कंपनी अधिकारी और प्रशासनिक दल व किसानो के साथ विधानसभा क्षेत्र के खेतों में पंहुच कर वर्षा से नष्ट हुई फसलों का जायजा लीया साथ ही आलोट एसडीएम सुनिल कुमार जायसवाल नायब तहसीलदार आलोट बीमा कंपनी अधिकारी जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालु सिंह परिहार मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया शैलेश आंचलिया लक्ष्मण सिंह महेश टांक मान सिंह ताल मण्डल अध्यक्ष विशाल काला दिलीप सिंह संजय बंटी पितलिया भाजयुमो म.अध्यक्ष शुभम राठौड श्याम माहेश्वरी, नरेंद्र सिंह ,अनिरुद्ध सिंह डोडीया लक्ष्मण सिंह सहित आदि मौजूद रहै।