जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व पर मातारानी की निशुल्क 51 तस्वीरो का वितरण

==================
जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व पर मातारानी की निशुल्क 51 तस्वीरो का वितरण दानदाताओं के सहयोग से किया जायेगा।
मंदसौर। जिला जिला धार्मिक उत्सव समिति के विनोद मेहता व विनय दुबेला ने बताया कि नवरात्रि पर्व संपूर्ण जिले में पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाएगा साथी समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से गरबा मंडलों को माताजी की तस्वीर गरबा पांडाल में स्थापित करने हेतु वितरित की जाएगी।
विनय दुबेला ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहे पर पूज्य संतो के सानिध्य मे सार्वजनिक समारोह आयोजित होगा व जिन गरबा मंडलों को तस्वीर प्राप्त करना है उनको पहले समिति से सम्पर्क कर पंजीयन कराना होगा।
समिति के समिति अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,संयोजक वर्दीचंद कुमावत द्वारा समस्त गरबा मंडलों से अपील की है कि यदि उनको माताजी की तस्वीर गरबा पांडाल में स्थापित करने हेतु प्राप्त करना है तो कृपया निम्न संपर्क नंबर पर अपना पंजीयन करा कर,पूरी गरबा समिति के साथ विश्वपति शिवालय गाँधी चौराहा पर उपस्थित होकर अपनी तस्वीर प्राप्त करें।
तस्वीर पंजीयन के लिए
सुभाष जी गुप्ता 982-635-9896,वर्दीचंद जी कुमावत 98936 75622,वीरेंद्र जी भट्ट 9926183802 से सम्पर्क करें।
धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अनीता दीदी,महंत रामकिशोर दास महाराज,अनिल कियावत,पंडित दशरथ भाई जी,पंडित विष्णु शर्मा,पंडित दिलिप व्यास,शैलेन्द्र सिंह राठौर सिंह,वर्दीचंद कुमावत,विनोद मेहता,शोकि शंकर ककनानी,मिलिंद ज़िल्लेवार,राजाराम तंवर,सुभाष गुप्ता,आर के पोरवाल,राजेंद्र चाष्ठा,राजू कुमावत,नेमीचंद राठौर,अशोक पालीवाल,ललित माछीवार,महेश वैष्णव,नरेश परमार,विजय परमार,अजय भाटी,बंटी लोड,बाबूलाल लोहार, कमलेश नागदा,गोविंद नागदा,गोपाल सिंह राजावत,राजेश चौहान,हरीश सालवी,रवि ग्वाला, गोविंद सुरा,हेमंत सुरा,राजेश पाठक,प्रवीण व्यास,भीम सेन डाबी,पंकज जेशी,मोहन लुहार,राजेश अडानीया, हरिराव जाधव,नंदकिशोर राठौर,संतोष जैन, निरंजन भारद्वाज, राजेंद्र कल्याणी, ओमप्रकाश सोनी, प्रदीप सोनी, घनश्याम सोनी, रमेशचंद डिडवानिया, दृष्टानंद नेनवानी,कन्हैयालाल सोनगरा, रुपनारायण मोदी, सूरजमल गर्ग, मांगीलाल शर्मा,घनश्याम बटवाल, राकेश भाटी, बर्जेश जोशी, विनोद जाट, नरेन्द्र त्रिवेदी,राजेश चाहुजा,मुकेश आर्य, मुकेश शर्मा,देवेंद्र राव,सुरेश भावसार राजेंद्र पोरवाल, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र व्यास,अनिल सूरा,शत्रुंजय सोनी,महेश सोलंकी, अनूप माहेश्वरी, गायत्री प्रसाद शर्मा,अजय सोनी, नटवर पारीख, नवीन भावसार,जम्बू नलवाया,दिलीप जैन,वैभव राठौर,घनश्याम सिंह तोमर आदि ने की। उक्त जानकारी बंशीलाल टाक व भावनदास मघनाणी ने दी।