मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 अक्टूबर 2024 बुधवार

/////////////////////////////////////

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जांच दल जांच करें और 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

सकारात्मक तरीके से जिले के विकास को निरंतर गति मिल रही है : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले का विकास लगातार सकारात्मक तरीके से हो रहा है। सभी मिलकर अच्छा काम करें और आगे बढ़े। सभी समन्वय के साथ कार्य करें। जिससे जिला निरंतर प्रगति करेगा और समस्त विकास के काम होंगे। नकद खाद का वितरण सोसायटी स्तर पर हो इस पर भी कैबिनेट स्तर से उप मुख्यमंत्री के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य लगातार चलने दे, फसल खराब क्रॉप कटिंग का कार्य पारदर्शी तरीके से लगातार चलने दे। जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो।

इसके साथ ही बैठक के दौरान सखी निवास हॉस्टल जो कि मंदसौर में निर्मित होगा। इस हॉस्टल में कामकाजी महिलाएं रुक सकेगी। महिलाएं हॉस्टल में रह कर नए-नए काम सीखेगी। उसके लिए प्रस्ताव रखा गया। दो सड़कों का प्रस्ताव समिति में रखा गया। जिसमें पहला रोड रिंग पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता होते हुए फोरलेन को कनेक्ट करेगा। दूसरा 21 किलोमीटर का मंदसौर रिंग रोड का प्रस्ताव समिति में रखा गया।

=================
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण सभा की बैठक
महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, योजना समिति के अशासकीय सदस्य श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, योजना समिति के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी अधिक जिलाधिकारी मौजूद थे।

============

मल्हारगढ। सोनम वाल्मीकि पार्षद के घर पर पधारे महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री मंदसौर नीमच की प्रभारी निर्मला भूरिया का सोनम वाल्मीकि के नेतृत्व में स्वागत किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को माला पहनाकर नमन किया।

=============

शिवना शुद्धिकरण के संबंध में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित करें : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न

मंदसौर : महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले का पर्यटन, पुरातत्व एवं प्रगतिशील निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। शिवना शुद्धिकरण के लिए भी आगामी दिनों में समीक्षा बैठक आयोजित करें। इस समीक्षा बैठक में सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। भगवान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आगामी 4 मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। पशुपतिनाथ लोक का निर्माण कार्य बहुत अच्छा हो इसके लिए अच्छे पत्थरों का उपयोग हो। फूल माला निस्तारीकरण के लिए एक यंत्र कैंपस में ही स्थापित किया जाए। पशुपतिनाथ लोक में सोलर प्लांट पर भी कार्य हो। जिससे सस्ती बिजली उत्पन्न हो और मंदिर परिसर में ही काम आए। संग्रहालय अनुरक्षण एवं विकास के कार्य हो। हिंगलाजगढ़, चतुर्भुज नाला को संरक्षित करने का प्रस्ताव रखा गया। धर्मराजेश्वर मंदिर और बौद्ध गुफा के संरक्षण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ मिलकर समन्वय के साथ काम करें। बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

==========

जिला योजना समिति की बैठक

महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, योजना समिति के अशासकीय सदस्य श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, योजना समिति के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी अधिक जिलाधिकारी मौजूद थे।

==========

मंदसौर में चुनावी रंजिश में अधेड़ को नंगा करके पीटा; VIDEO: दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का क्रास केस दर्ज

मंदसौर के नारायणगढ़ गांव में 48 साल के व्यक्ति की नंगा करके पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। घटना 28 सितंबर की है। इसका वीडियो आज (मंगलवार) सामने आया है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में क्रॉस FIR दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों ने पुलिस को चुनावी रंजिश में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, अवैध सम्बन्ध के शक में नंगा कर मारपीट की बात भी सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार, नारायणगढ़ निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को कुछ लोगों ने गांव में नंगा कर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने हंसराज पिता रमेश चंद्र पाटीदार निवासी नारायणगढ़ की शिकायत पर गांव के मयंक पिता सुरेश पाटीदार, सौरभ पिता भरत पाटीदार और पवन पिता हीरालाल पाटीदार के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे पक्ष के मयंक पाटीदार की शिकायत पर पिटने वाले व्यक्ति समेत दो के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुरानी चुनावी रंजिश की बात बताई है। अवैध संबंध की बात की चर्चा जरूर है लेकिन शिकायत में दोनों पक्षों ने चुनावी रंजिश में ही विवाद होने की बात बताई है। दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) में प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में एक पक्ष जनपद सदस्य और दूसरा पक्ष नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है।

शामगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत चंदवासा में भक्ति की शक्ति शारदे नवरात्रि को 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है धार्मिक आयोजन को लेकर दोपहर 2:00 बजे चंदवासा चौकी प्रभारी विकास गेहलोत, कस्बा पटवारी मुकेश गेहलोत पुलिस टीम के साथ गरबा आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां पर समितियां द्वारा जो गरबा पंडाल बनाए हैं । साथ ही माता जी के मंदिरों में एवं चपे चपे का निरीक्षण किया ‌।

==================

विधायक डग सड़क दुर्घटना में घायल हुए राहगीर को अस्पताल भिजवाया

सीतामऊ-क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग मंदसौर से सुवासरा जाते हुए सीतामऊ के निकट एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए राहगीर को अपने वाहन से सीतामऊ अस्पताल भिजवाया।

आकस्मिक दुर्घटना के समय तत्काल मिली ,मदद संजीवनी का कार्य करती है

विधायक हरदीप सिंह डग ने कहा कि मेरा आप सभी से भी आग्रह है कि नर सेवा को नारायण सेवा मानकर किसी जरूरतमंद की मदद अवश्य करें।

================

जिला स्तरीय मेल कबड्डी प्रतियोगिता में गरोठ महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

गरोठ 30 सितंबर 2024 /शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की महिला टीम ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गरोठ का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय दलोदा से हुआ जिसमें महाविद्यालय की टीम ने दलोदा टीम को 14/32 से हराया दूसरा मैच सेमीफाइनल  मैच में शासकीय महाविद्यालय गरोठ का मैच शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ से हुआ जिसमें गरोठ की टीम ने 1/24 से मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई इसी श्रृंखला में फाइनल मैच राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मंदसौर और श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ का हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय ने 4/36 से बड़े अंतर से मंदसौर को हराकर जिला स्तरीय कबड्डी महिला  प्रतियोगिता में विजेता रही इस जीत पर शासकीय महाविद्यालय गरोठ के प्राचार्य एस. एच. गौड़ ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए बताया कि गरोठ महाविद्यालय की महिला कबड्डी टीम चार साल से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता होते आ रही है और इसका श्रेय शासकीय महाविद्यालय गरोठ के कीड़ा अधिकारी श्री सतीश पाठेकर को जाता है।

=============

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जनसुनवाई में आम लोगों की समस्या को सुना

मंदसौर-महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंदसौर जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान बगदू दास पिता जगन्नाथ निवासी गोपालपुरा द्वारा प्रभारी मंत्री को ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय विभाग को तुरंत ट्राई साइकिल प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री आनंद लोहार निवासी दलोदा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया गया था। जिस पर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाने, आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही सीएम स्वेच्छानुदान मद से 10 हजार देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शिवनारायण निवासी ग्राम परासली घाटा द्वारा पीएम आवास में ग्राम पंचायत द्वारा राशि लिए जाने के संबंध में शिकायत आवेदन दिया। जिसके लिए प्रभारी मंत्री ने जांच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रास्ता विवाद, अफीम के पत्ते के लिए, सीमांकन, नामांतरण इत्यादि के लिए आवेदनकर्ताओं द्वारा आवेदन दिए गए। जिस पर समय सीमा में तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

===============

नीमच- एसपी ने प्रेस कांन्फ्रेंस में किया नाबालिग बच्चों कों चुराने वाले आरोपी का खुलासा थाना रतनगढ़ क्षेत्र में बच्चों के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार,

नीमच। आज एसपी अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कांफ्रेस में बताया रतनगढ़ क्षेत्र में आरोपी आदतन अपराधी होकर बच्चों को चोरी करने की घटनाओं के साथ ही चोरी की वारदातों को देता था अजाम, चोरी गया मशरुका किया जप्त

================

बाइक सवार पानी में गिर गया

मंदसौर: नरसिंहपुरा पुलिया पर ज्यादा पानी होने से एक बाइक सवार ज्यादा पानी में गिर गया पानी मे बाइक छोड़कर बाहर आ गया बाद में बाइक लोगों ने निकाली

================

छात्रों को नोबल कंप्यूटर एकेडमी शामगढ़ का भ्रमण करवाया

शामगढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार शा उ मा वि कुरावन मे अध्यनरत व्यावसायिक शिक्षा के 9वी एवं 11वी के छात्रों को आज नोबल कंप्यूटर एकेडमी शामगढ़ का भ्रमण करवाया गया संस्था संचालक द्वारा संस्था के स्थापना से लेकर आज तक की जानकारी साझा किया, छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य की पीढ़ी केसे तयार होगा , कंप्यूटर क्यों आवश्यक है , कंप्यूटर के उपयोग दुरुपयोग , कंप्यूटर द्वारा रोजगार के अवसर इत्याति विषयों पर विस्तृत चर्चा की l संस्था संचालक द्वारा संचालित सभी प्रकार के कोर्स की जानकारी दी , स्कूल से शिक्षक श्री स्वरूप जी मालविया, पुरकर मैडम संस्था से संस्था संचालक राजमल मादलिया, सोनू भारती, दीपिका घड़ियां, स्वाति पाटीदार, गुनगुन संघवी इत्यादि उपस्थित रहे

================

सीएम राइज स्कूल मे जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को दिलाई शपथ

मल्हारगढ़/बूढा घनश्याम पाटीदार

विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मंदसौर जिले में एक्सेस 2 जस्टिस फेस 3 अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है बाल विवाह जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह रोकने की शपथ दिलवाई ।

आज दिनांक 30/09/2024 को विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मंदसौर जिले में एक्सेस 2 जस्टिस फेस 3 अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के सी एम राइज स्कूल में जागरूकता गतिविधि का आयोजित की गई । जागरूकता गतिविधि में बच्चो को बाल विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनके दुष्परिणामो के बारे में बताया गया l बाल विवाह नही करने के साथ साथ बाल विवाह रोकने की शपथ दिलवाई गई।

गतिविधि के दोरान विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से जिला प्रभारी दीपक कुमार कम्युनिटी सोशल वर्कर मोनिका वरुण, हिम्मतसिंह, सुर्यवीरसिंह , विद्यालय के प्राचार्य अशोक वाघेला व अन्य स्टॉप उपस्थित रहे l

=====================

हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम दिव्यांगों की मदद कर रहे हैं : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया

प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने संजय गांधी उद्यान में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए

मंदसौर । महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने संजय गांधी उद्यान में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए। इस अवसर पर दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, हेलमेट, कान में सुनने की मशीन इत्यादि प्रदान की गई। कुल 121 दिव्यांगों को 221 तरह के उपकरण प्रदान किए गए। ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका एक से अधिक उपकरण की आवश्यकता थी, उनको दो-दो उपकरण भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री नानालाल अटोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री मुकेश काला, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी अधिक जिलाधिकारी मौजूद थे।

================

मल्हारगढ़ तहसील के गांव सनावदा में कैंसर से पीड़ितों की सर्वाधिक संख्या

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा पहुंचे सनावदा

मल्हारगढ़। राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अंतिम छोर के गांव सनावदा में कैंसर से पीड़ितों की ज्यादा संख्या से गांव में भय का वातावरण है गांव के मांगीलाल मेघवाल ने इसकी सूचना मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा को दी रविवार को सनावदा पहुंचे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार को कैंसर से पीड़ित अमृतराम धानुका के पुत्र गणपत धानुका ने बताया कि मेरे पिताजी का वर्ष 2023 से उदयपुर एवं वर्तमान में इन्दोर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है अभी तक लगभग 3 लाख रुपये खर्च होचुके है।इसी तरह पंडित गिरधारीलाल जोशी की भी मृत्यु18 सितम्बर को कैंसर से होगई थी।इसी तरह गांव के गोपाल टेलर,रावले कि धर्मपत्नी,शिवसिंह जी की धर्म पत्नी,दिनेश जी भील की धर्मपत्नी, कारूसिंह जी राजावत,मदन प्रजापत,दिनेश प्रजापत,दिनेश सोलंकी,आदि केंसर से पीड़ित है।

प्रशासन टीम भेजकर जांच करवाएं

पिपलिया मंडी-ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित कर गांव सनावदा भेजकर पीड़ितों बीमारी के कारणों का पता लगाना चाहिए ताकि गांव वालों में विश्वास पैदा होसके ओर भय मुक्त रहसके प्रशासन को पीड़ितों का अच्छा इलाज करवाना चाहिए पीडितजनो का अभी तक काफी पैसा भी अभी तक खर्च होचुका है इन्हें आर्थिक सहायता भी करना चाहिए।

इस मौके पर मांगीलाल मेघवाल,जिला कांग्रेस के महामन्त्री पवन पाटीदार, युवक कांग्रेस नेता विनोद पटेल,मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,सोनू पाटीदार आदि मौजूद थे ।

======

तेलिया तालाब को बचाने के लिये जनहित में कांतिलाल राठौर एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हेतु स्वीकार
म.प्र. शासन के मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर, सीएमओ सहित अन्य को नोटिस जारी

मन्दसौर। तेलिया तालाब बचाव समिति के अध्यक्ष एवं अ.भा.तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कांतिलाल राठौर ने बताया कि मंदसौर नगर के महत्वपूर्ण जल स्त्रोत तेलिया तालाब को जनहित में बचाने के लिये माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुझ याचिकाकर्ता द्वारा एन.जी.टी. कोर्ट बेंच भोपाल के आदेश के विरूद्ध माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई थी जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस श्री संजीव खन्ना साहब एवं श्री संजय कुमार  साहब द्वारा याचिका के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर मंदसौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंदसौर, शहरी विकास अभिकरण मंदसौर, नगर एवं ग्राम निवेश नीमच, जल संसाधन विभाग मंदसौर एवं अन्य 7 निजी व्यक्तियों को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिये है।
उक्त जानकारी जनहित में एडवोकेट कांतिलाल राठौर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि तेलिया तालाब मंदसौर शहर का मुख्य भूमि पेयजल स्त्रोत है। जो मंदसौर नगर के कुंएं, बावड़ियों, हैण्डपंप और ट्यूबवेल को रिचार्ज करता है। उक्त तेलिया तालाब का संरक्षण जनहित के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण व आवश्यक है।

===============

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा पाटीदार ने की जिला रोगी कल्याण समिति बैठक में सहभागिता

मंदसौर –

रोगी कल्याण समिति में समस्त प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर : मंगलवार, अक्टूबर 1, 2024, 18:10 IST

महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिविल सर्जन द्वारा जिला अस्पताल एवं उसकी व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए की रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत ऑडिट एवं अन्य कार्य पारदर्शी तरीके से किए जाए। इसके साथ ही हर तीन माह में समिति की बैठक आयोजित हो।

आभा आईडी कार्ड अधिक से अधिक लोगों के बने इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं तथा अस्पताल में अलग से काउंटर भी लगाए । जिससे अधिक से अधिक लोग आभा आईडी कार्ड बनाएं। रेडियो लॉजिस्ट के लिए रेड क्रॉस तथा रोगी कल्याण समिति मिलकर कोई उचित समाधान निकाले। जिससे सोनोग्राफी कार्य जिला अस्पताल में शुरू हो सके। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल का समन्वय तरीके से कार्य करें। ठेकेदारों से जो राशि वसूल की जानी है, उसको शीघ्र वसूल करें। आगामी कार्यों के लिए ठेकेदारों से राशि जमा करने के पश्चात उनको वर्क ऑर्डर जारी करें।

बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य सभी अधिक जिलाधिकारी मौजूद थे।

==============

अंकित सोनी बने नवयुवक मंडल के अध्यक्ष

मंदसौर श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज  शहर पंचायत की  नवयुवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी नियुक्त की गई  जिसमें अध्यक्ष अंकित सोनी सफाईबंद( पत्रकार ) उपाध्यक्ष प्रकाश सोनी अड़ानिया सचिव अंकित सोनी नेताजी एवं कोषाध्यक्ष नीलेश सोनी नीलम मसाला को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर  श्री  मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अर्जुन डाबर  उपाध्यक्ष नागेश्वर सोनी  सचिव  भूपेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी  एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे  इस अवसर पर  अध्यक्ष अर्जुन  डाबर  सचिव भूपेंद्र सोनी  कार्यकारिणी सदस्य अजय चौधरी  हितेश सोनी राजा सोनी विनोद सोनी ssn  नए पदाधिकारी को पुष्पमाला बनाकर स्वागत किया गया।

============

जिला योजना समिति की बैठक में अतिवर्षा से हुई सोयाबीन की फसल नुकसानी के मामले को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता समझ के परे-दीपक गुर्जर

मंदसौर।जिला पंचायत सदस्य और जिला योजना समिति सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सुशासन भवन में हुई जिला योजना समिति की बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष जब वर्तमान में अतिवर्षा से हुई सोयाबीन फसल नुकसानी के विषय को रखा गया तो जिम्मेदारों ने सिवाय लीपापोती के उस पर कोई चर्चा करना उचित नहीं समझा।जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि जब उन्होंने इस विषय को लेकर सदन में बात रखी और प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर से मांग करी की अति वर्षा से किसानों की सोयाबीन व अन्य फसल 90% खराब हो चुकी है, अधिकारियों को खेतो में भेजकर नुकसानी का आकलन किया जाना चाहिए,वैसे ही लागत मूल्य से भी कम दाम मिलने से किसान पहले ही दुखी है उसपर अतिवर्षा ने किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है और लगभग सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उन्हें बिना किसी राजनीतिक वैचारिकता के इस पर आवाज उठाते हुए किसानों की इस तकलीफ पर बात करनी चाहिए और ऐसे पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति के रूप में कोई राशि तय की जानी चाहिए साथ ही फसल बीमा को लेकर जिम्मेदार को निर्देशित किया जाने का अनुरोध किया परंतु सिवाय लीपापोती के कोई सटीक उत्तर नहीं दिया गया।इस मुद्दे को लेकर गुर्जर ने कहा कि आने वाले समय में यदि किसानों की अतिवर्षा से नष्ट हुई सोयाबीन की क्षतिपूर्ति वाले मामले को अनदेखा किया गया तो आंदोलन के रूप में से गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
====-=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}