मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 जनवरी 2025 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

युवा दिवस आयोजन के संबंध में बैठक 6 जनवरी को

रतलाम 05 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन आगामी 6 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित की जाएगी।

=================

जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी को

रतलाम 05 जनवरी 2025/ शासन के निर्देश अनुसार रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में 6 जनवरी को जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उक्त जन संवाद कार्यक्रम में सभी सम्मानित नागरिकगण आमंत्रित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश @ 2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। विकसित मध्यप्रदेश @ 2047डॉक्यूमेंट को तैयार करने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हुई नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा।

=================

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 06 जनवरी को आयोजित होने वाले शिविर

रतलाम 05 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 06 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 06 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के दौलतगंज ग्राम पंचायत भवन, निपनिया राजगुरु पंचायत भवन तथा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत रतलाम में रत्तागड़खेडा पंचायत भवन, बिरमावल ग्राम पंचायत भवन, नेगड़दा ग्राम पंचायत भवन तथा पलसोडा ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

=========

रतलाम पुलिस का नशा मुक्ति अभियान

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा नशे मुक्ति जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज निरीक्षक लिलियन मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम प्र आर धर्मेंद्र जाट, प्र आर मानसिंह चौहान, प्र आर कांता कटारा, प्र आर उमा भालेराव, प्र आर संतोष शर्मा, आर लोकेश जोशी की
टीम द्वारा सुभाष नगर चौराहा रतलाम एवं सुभाष नगर अम्बे माता मंदिर के पास दोनों स्थानों पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे अवगत करवाया नशा किस प्रकार सामाजिक व पारिवारिक जीवन को तो बर्बाद करता ही है साथ ही साथ स्वास्थ्य को भी खराब कर मौत का कारण बन जाता है।
पुलिस टीम द्वारा सभी को आज से ही नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया एवं समझाइश दी गई। रतलाम पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

==============

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  रतलाम  के मार्ग व्यवस्था को किया दुरुस्त

रतलाम -पुलिस की एक दिवस एक रोड के तहत शहर सराय से आबकारी रोड, हरदेवलाल की पिपली, चाँदनी चौक, चौमुखीपुल,रानी जी का मंदिर तक के मार्ग व्यवस्था को  दुरुस्त किया
04/01/2025 पुलिस अधीक्षक  श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकश्री राकेश खाखा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक  यातायात श्री अनिल रॉय के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात संतोष चौरसिया, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि. फरहतुल्ला मिर्ज़ा, प्रआर. 222 धीरेन्द्र दीक्षित, आर. 1052 भगतसिंह, आर. 1106 अजय चौहान, व नगर निगम रतलाम की टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए एक दिवस एक रोड अभियान के तहत आज दिनांक 04.01.2025 को शहर सराय से आबकारी रोड, हरदेवलाल की पिपली, चाँदनी चौक, चौमुखीपुल,रानी जी का मंदिर तक के मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहनो, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी वालो, फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को दुकानदारो को समझाईस देकर हटवाया जाकर शहर सराय से आबकारी रोड, हरदेवलाल की पिपली, चाँदनी चौक, चौमुखीपुल,रानी जी का मंदिर तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया, साथ ही नगर निगम की टीम एवं यातायात की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई । यह अभियान रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा । अभियान में यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे।
========
जावरा पुलिस द्वारा पर नागरिकों से किया जनसंवाद
जावरा-थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस द्वारा पर नागरिकों से जनसंवाद किया तथा समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को समय समय पर अपने अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ जन संवाद करने एवं उनकी समस्याओं एवं सुझाव लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा श्री मुनेंद्र गौतम द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों के साथ थाना परिसर में जनसंवाद किया गया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं सुझाओं को सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}