शनिवार को हुआ युवक का किडनैप, घायल अवस्था में छोड़कर भागे किडेंपर करने पर, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
टीआई मोहनलाल मालवीय के आश्वासन के बाद जाम खुला
सीतामऊ। जाम वाले मामले में शिवलाल जाट निवासी काचरिया जाट उम्र 30 वर्ष ( लगभग ) दिनांक 28-9 से सीतामऊ बस स्टैंड से गायब थे परिजनों द्वारा इनकी गुमसुदगी भी दर्ज करवाई गई थी।
आज शाम करीब 7 बजे सीतामऊ थाने से कुछ दूरी पर कुछ लोग फोरव्हीलर से उसको छोड़कर चले गए ग्रामीणों के अनुसार वह घायल अवस्था मे था और उसको नशे के इंजेक्शन लगा रखे है घायल बमुश्किल चलते हुए थाने पहुचा ओर थाने के बाहर खड़े पुलिस कर्मचारी को घर पर फोन लगाने की बोला और घटना की जानकारी बताई तो वहा उपस्थित पुलिस कर्मचारी द्वारा उसको डांटकर भगा दिया बाद में वह थाने के सामने गया और होटल पर जाकर किसी से फोन लेकर परिजनो को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की असल नाराजगी यही है की वह जब थाने पहुचा उसी समय उसकी सुन ली जाती तो उसको छोड़कर भागे हुए अपराधी भी पकड़े जा सकते थे जबकी पुलिस द्वारा उल्टा घायल को ही डांटकर भगा दिया। अब ग्रामीण 48 घन्टो में आरोपियों के पकड़ने के लिखित आश्वासन के बाद माने है।
काचरिया निवासी के साथ यह दूसरी घटना कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने की घटना भी हुई थी जिसमे आरोपी अपनी गाड़ी छोड़ कर हुए थे फरार।