जावरा पुलिस बड़ी कार्यवाही : पिस्टल – 06 व राऊण्ड 06 के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार
जावरा- रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा निर्देशित करने पर जावरा शहर थाना प्रभारी निरी जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं भयमुक्त वातावरण जावरा शहर में बनाने हेतु लगातार क्षेत्र में मुखबीर लगाये जा रहे थे इसी तारतम्य मे दिनांक – 29.09.2024 को थाना जावरा शहर के उनि रघुवीर जोशी को मुखबीर सुचना मिलने पर फोर्स कि मदद से शुगर मिल मैदान जावरा से आरोपी. मो. इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि. किलकी पुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि. मिर्ची बाजार नागदा को पकड़ा तथा उनके कब्जे से कुल 03 पिस्टल 04 राऊण्ड जप्त किये गये। जावरा पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध 25.27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गेश आमों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर जितैन्द्र सिंह जादौन द्वारा लगातार मुखबिरी लगाने हेतु निर्देशित करने से जावरा पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी मो. इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा को अवैध 03 देशी पिस्टल व 04 राऊण्ड तथा पल्सर मोटरसायकल सहित सुगर मील मैदान जावरा से पकड़ा दोनो गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से पुछताछ करने पर जप्त शुदा पिस्टल आसीफ पिता शौकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा व सिकन्दर पित्ता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा को पिस्टल देने के लिये आना बताया जो आसीफ व सिकन्दर को गिरफ्तार कर आरोपीयो से पुछताछ करने पर उनके पास अतिरिक्त दो पिस्टल व दो राउण्ड सिकन्दर के पास व एक पिस्टल आसीफ के पास पूर्व में होना बताया जिसे विधिवत जप्त किया गया व पिस्टल राउण्ड के लाने व बेचने के स्त्रोत तथा अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो के संबंध में पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया है जिसमे अन्य आरोपी बढने एवं अवैध हथियार जप्त होने की प्रबल संभावना है। गिरफ्तार शुदा आरोपीयो मे से कुछ आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के सबंध में गिरफ्तार हो चुके है। जिनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है। आरोपीयो से
कुल जप्त मश्रुका 06 पिस्टल किमती 3,00,000/- रुपये 06 जिंदा राउण्ड किमती 18,000/- रुपये तथा एक पल्सर मोटरसायकल – किमती 1,00,000/- रुपये कल मश्रका किमती 4,18,000/- रुपये के जप्त किये गये है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. मो. इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि. किलकी पुरा नागदा
3. मो. आसीफ पिता शोकत खान उम्र 22 साल निवासी हुसैन टेकरी जावरा जिला रतलाम
4. सिकन्दर पिता शेरखान पठान उम्र 40 साल निवासी सब्जी मंडी जावरा
2. मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि. मिर्ची बाजार नागदा
आरोपी सिकन्दर का आपराधिक रिकार्ड अपराध क्रमांक 38/2014 धारा 380,457 भादवि (धाना जावरा शहर), अपराध क्रमांक 431/2014 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना चिमनगंज मडी), अपराध क्रमांक 333/2016 धारा 25,27 आर्मस एक्ट (थाना रिंगनोद), अपराध क्र 111/2017 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना जावरा शहर), अपराध क्रमांक 236/18 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना
जावरा शहर), अपराध क्रमांक 335/2019 धारा 380 भादवि (थाना आलोट) के पंजीबध्द है। तथा आरोपीयो के दिगर जिले वदिगर राज्य में आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।
जप्त मश्रका –1. एक पिस्टल मय मेगजिन के जिसके हत्थे पर दोनो तरफ काले रंग की सनमायका लगी है, हत्थे के उपर की ओर रेशेस व हेमर पर रेशेस है। . एक पिस्टल मय मेगजिन के जिसके हत्थे पर पीले रंग का लकडी की ग्रीप है व हत्थे के उपर तरफ रेशेस बने है,
2 3. एक पिस्टल मय मेगजीन के जिसकी बेरल व बाडी पर MADE IN USA गुदा है हत्थे की ग्रीप पर काले रंग का प्लास्टिक लगा है।
4. एक लोहे की देशी पिस्टल जिसमे मेक्जीन लगी है। हत्थे पर दोनो तरफ काले रंग का प्लास्टीक लगा है। हत्थे के उपर दोनो तरफ रेशेस बने है।
5. एक लोहे की देशी पिस्टल मय मेग्जीन जिसके हत्थे पर दो तरफ स्कु से प्लास्टीक का काले रंग की ग्रीप लगी है। एवं ग्रीप के उपर की तरफ , बैरल व बाडी पर ड्रीगर गार्ड, हैमर पर रेशेस है।
6. एक लोहे की देशी पिस्टल मय मेग्जीन जिसके हत्थे पर दो तरफ स्कु से प्लास्टीक का काले रंग की ग्रीप लगी है। जिसमे हत्थे पर बांये तरफ लाल रंग का कलर तथा दाहिने तरफ कत्थाई रंग का चीपका रखा है। जिसमे हत्थे के उपर तथा हेमर पर रेसेस है।तथा कुल छः राउण्ड जिसके पेंदे पर KF7.68 पर गुदा हुआ। कुल किमती 3,18,000 रुपये 7. लाल रंग की बिना नम्बर की मोटरसायकल चेचिस नम्बर MD2B72BX0MCJ6841 किमती 1,00,000/- रुपये कुल जप्त मश्रुका 06 पिस्टल किमती 3,00,000/- रुपये 06 जिंदा राउण्ड किमती 18,000/- रुपये तथा एक पल्सर
मोटरसायकल किमती 1,00,000/- रुपये कुल किमती 4,18,000/- रुपये
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उनि रघुवीर जोशी, कार्य प्रआर जाकीर खान, कार्य प्रआर मृदंग सातपुते कार्य प्रआर अजय दुबे, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक अंतिम चौहान, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक ललीतसिंह, आरक्षक यशवन्त जाट आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सुरेन्द्रसिह, आरक्षक सुगडसिह, आरक्षक मोहित नोगिया. आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।