समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 अक्टूबर 2024 मंगलवार
=====================
पंख अभियान से बाछड़ा समुदाय के युवा विकास की नई उड़ान भरेगें–सुश्री निर्मला भूरिया
प्रभारी मंत्री ने किया नीमच में पंख अभियान का शुभारंभ
बाछड़ा समुदाय के पांच युवाओं को प्रतीक स्वरूप जॉब लैटर वितरित
बाछड़ा समुदाय के तीन समूहों को साढ़े तीन लाख की राशि के हितलाभ वितरित
नीमच 30 सितम्बर 2024, जिला प्रशासन द्वारा बाछड़ा समुदाय के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रारंभ, पंख अभियान इस समुदाय के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़कर विकास की नई उड़ान भरने में अहम भूमिका अदा करेगा। इस समुदाय के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। स्वसहायता समूह से जोड़कर भी समुदाय की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जावेगा। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को टाउन हॉल नीमच में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए आयोजित पंख अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सासंद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, एस.पी. श्री अंकित जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मंचासीन थे।
हितलाभ वितरित- इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने पंख अभियान के तहत बाछड़ा समुदाय के पांच युवाओं क्रमश: सुश्री साईन – रामप्रसाद पिपलियाहाड़ी, अमन चौहान – पप्पु चौहान सगरग्राम, निकिता मालवीय – रामनिवास पिपलियाहाड़ी, आशिक – रमेश चौहान सगरग्राम एवं अभिषेक – राजमल चौहान सगरग्राम को मैसर्स स्वराज सुटिंग लिमिटेड नीमच में क्वालिटी ट्रेनी, अस्सिटेंट विवर ट्रेनी, मिक्सिंग ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति के पत्र भी प्रदान किए। प्रभारी मंत्री ने उजाला स्वसहायता समूह, भवरासा, मुस्कान स्वसहायता समूह, पिपलिया हाड़ी की अध्यक्ष एवं सचिव को एन.आर.एल.एम. की ओर से एक-एक लाख रूपये की राशि के चैक एवं सावित्री बाई फुले उजाला स्वसहायता समूह सगर ग्राम की पांच महिला सदस्यों को किराना व्यवसाय के लिए 1.5 लाख रूपये की ऋण राशि के चैक भी वितरित किए।
पंख अभियान नए भारत के निर्माण की ईबारत लिखेगा- सासंद श्री सुधीर गुप्ता ने बाछड़ा समुदाय को अदभूत क्षमताओं का धनी बताते हुए कहा, कि संसदीय क्षैत्र में इस समुदाय के 68 गांवों में लगभग 25 हजार की आबादी निवासरत है और 200 से अधिक लोग शासकीय सेवाओं में है। सांसद ने पंख अभियान की सराहना करते हुए कहा, कि यह अभियान बाछड़ा समुदाय के युवाओं की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जिला प्रशासन का यह संकल्प संसदीय क्षैत्र के 68 गांवों में नये भारत निर्माण की नई ईबारत लिखेगा।
पंख अभियान से आत्मनिर्भर बनेगा समुदाय- विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश और प्रदेश की सरकार ने अनेकों कदम उठाएं हैं। महिलाओं को पंचायत और नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा, कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम देश एवं प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने बाछड़ा समुदाय से शिक्षा का आह्वान करते हुए कहा, कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए, स्कूल भेजे, शासन की अनुदान योजनाओं का लाभ लेकर छोटे-छोटे उद्योग लगाए, स्वयं रोजगार प्राप्त करें और दूसरों को भी रोजगार दें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नीमच शहर को भाटखेड़ा से डुगलावदा तक की 133 करोड़ की सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर आभार भी जताया।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि पंख अभियान से बाछड़ा समुदाय की महिलाओं को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा, कि पढ़ाई, विकास एवं भावी पीढ़ी की तरक्की के लिए बहुत जरूरी है। बाछड़ा समुदाय के स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को स्कूल भेजे पढ़ाई से उनका जीवन संवरेगा। प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
पंख अभियान संवारेगा बाछड़ा समुदाय के युवाओं का जीवन- कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने पंख अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, कि जो भी युवक-युवतियां पढ़ लिखकर रोजगार प्राप्त कर लेते है, शिक्षा प्राप्त कर लेते है वे अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं। बाछड़ा समुदाय के जो युवक युवतियां 10वीं, 12वीं या आगे की पढ़ाई कर चुके हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। समुदाय की महिलाओं को भी शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर स्वरोजगार के साधन मुहया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। नीमच में स्थापित उद्योग भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, कि यह अभियान बाछड़ा समुदाय के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने भी सम्बोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात् कलेक्टर श्री चन्द्रा, एस.पी. श्री जायसवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती पायल पाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने आभार माना।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में बाछड़ा समुदाय के युवा एवं महिलाएं उपस्थित थी।
===================
पूरी पारदर्शिता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- सुश्री भूरिया
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में नीमच में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 30 सितम्बर 2024, शासन व्दारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समय-समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते रहे। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला योजना समिति की बैठक में कृषि, उद्यानिकी, एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों से कही। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, विधायक जावद प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू, श्री पवन पाटीदार, एवं जिला योजना समिति के सदस्यगण, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री मारू के सुझाव पर प्रभारी मंत्री ने नीमच से झालावाड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण, का प्रस्ताव तैयार कर, शासन को भिजवाने के निर्देश भी एमपीआरडीसी महाप्रबंधक को दिए। सांसद श्री गुप्ता ने रतनगढ़ घाट सेक्शन के सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए अंर्तविभागीय समिति गठित कर, जांच करवाने का सुझाव भी दिया। विधायक श्री परिहार एवं श्री मारू ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति करने के सुझाव पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री मारू ने सुझाव दिया, कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम सप्ताह में एक दिन जावद एवं मनासा के स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर, वहां की चिकित्सा व्यवस्था भी देख ले। विधायक नीमच ने नीमच नगरपालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने, भेड समस्या का समाधान करवाने और अधोसंरचना मद में नगरपालिका को प्रदान की गई राशि किसी अन्य एजेंसी को सौंप कर कार्य करवाने का सुझाव भी दिया। बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कृषि, उद्यानिकी एवं स्वास्थ्य विभाग व्दारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने अवगत कराया, कि जिले के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों की संयुक्त परिचर्चा आयोजित की गई थी, ऐसी परिचर्चाएं हर माह आयोजित की जाएगी।
सांसद ने लगभग दो हजार किसानों की कृषि संगोष्ठी आयोजित करने और जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से परिचर्चा करने का सुझाव भी दिया।
बैठक में सांसद एवं विधायकगणों ने हाल ही में हुई बारिश से सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए कृषि एवं राजस्व की टीम से प्राथमिक सर्वे करवाने का सुझाव दिया। जिस पर कलेक्टर ने कहा, कि प्रारंभिक सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने बैठक में आगामी कृषि सीजन में किसानों को मांग अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगद में उर्वरक खरीदी के लिए उर्वरक खरीदी केंद्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होने डीएपी के विकल्प के तौर पर एनपीके एवं नैनो डीएपी का उपयोग करने हेतु किसानों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।
प्रारंभ में कलेक्टर, एस.पी. एवं अन्य अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कलेक्टर ने बैठक की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अंत में बैठक में प्राप्त सुझावों पर विभागों की ओर से कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
==============
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने भादवामाता में विकास कार्यो का किया निरीक्षण
नीमच 30 सितम्बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया मॉ भादवामाता मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्होने निर्माणाधीन कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, श्री पवन पाटीदार, श्री महेन्द्र भटनागर, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, सरपंच श्रीमती मिट्ठूबाई सुरावत, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं मंदिर समिति के सदस्यगण एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने आस्था भवन में मंदिर निर्माण कार्यो, मास्टर प्लान के बारे में कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर ने अवगत कराया, कि भादवामाता में लगभग 26 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है। जनसहयोग से मंदिर एवं शिखर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने भादवामाता में अन्न क्षेत्र प्रसादालय, दर्शनहॉल मण्डपम, संजीवनी व्दार निर्माण, कृपा पथ निर्माण, विश्रृांति स्थल, आरोग्य प्रसादालय निर्माण, आगम निर्गम पथ निर्माण, कोरिडोर निर्माण आदि विभिन्न कार्यो के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री जायसवाल ने प्रभारी मंत्री को संस्थान की तरफ से महामाया मॉ भादवामाता की तस्वीर भेंट की और अंग वस्त्रम (दुपट्टा) भेंटकर, स्वागत किया। सरपंच श्रीमती मिट्ठुबाई सुरावत ने भी प्रभारी मंत्री को अंगवस्त्रम भेंटकर, स्वागत किया और स्मृति स्वरूप ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें कृपाण सेट भेंट किया।
प्रारंभ में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने विधायकगणों के साथ महामाया मॉ भादवामाता के दर्शन कर, जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। प्रभारी मंत्री ने भादवामाता के आस्था भवन परिसर में उपस्थित विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया।
===============
नीमच में एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा-प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने मॉ शबरी मंदिर में दर्शन किए
नीमच 30 सितम्बर 2024, नीमच जिले में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने का शासन स्तर पर प्रयास किया जावेगा। साथ ही जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर छात्रावास भी खोलने का प्रयास करेंगे। यह बात प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को नीमच के शबरी धाम पर मॉ शबरी के मंदिर में दर्शन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि नीमच जिले के भादवामाता में काफी अच्छा विकास कार्य हुआ है। श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा, कि एकलव्य स्कूल खोलने के केंद्र सरकार के नार्मस शिथिल कर, नीमच में नवीन एकलव्य स्कूल खोलने के केंद्र व राज्य स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होने कहा, कि जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों व्दारा दिए गए मांग पत्रों पर भी प्राथमिकता से कार्यवाही की जावेगी।
प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर एकता कॉलोनी के डांसर उदय भील एवं जनजाति वर्ग की बालिकाओं से भेंट कर, उनकी नृत्य प्रतिभा की सराहना भी की। जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी मंत्री को जनजाति समुदाय की जिले से संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
==============
प्रभारी मंत्री ने ड्रोन पायलट दीदीयों को दस लाख का ड्रोन वितरित
5 समूहों को 88 लाख की सीएलएफ राशि का चेक वितरित
नीमच 30 सितम्बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 10 लाख की लागत का नवीन ड्रोन, ड्रोन पायलट दीदीयों को प्रदान किया। साथ ही 5 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 88 लाख रूपये और 192 स्व–सहायता समूहों को 38.40 लाख रूपये की राशि के चेक भी वितरित किए।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, व समूह की महिलाएं भी उपस्थित थे।
स्व-सहायता समूहों की महिला दीदीयों ने प्रभारी मंत्री को समूह की महिलाओं व्दारा तैयार उत्पादोंकी टोकरी भेंटकर, स्वागत भी किया।
===========
आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
गाडी लौहार समाज का पीडित लगा रहा नपा और पुलिस के चक्कर
नीमच। घुमंतु जाति में शुमार गाडी लौहार समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा इन्हें आवासीय जमीनों के पट्टे दिए गए थे, ताकि कमजोर वर्ग के ये लोग अपना मकान बनाकर रह सकें। लेकिन शहर के बरूखेडा रोड स्थित गाडोलिया लौहार बस्ती में दबंग बंटी ग्वाला ने गाडी लौहार समाज के ताराचंद पिता चीना गाडी लोहार के शासकीय आवासीय पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर दो गुमटियां रख दीं और आगे टीनशेड लगाकर चाय की दूकान खोल दी, जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है। पीडित ने इसकी शिकायत कई बार कलेक्टर जनसुनवाई में की। बीती 28 अगस्त को एसडीएम तहसील एवं पटवारी दल-बल सहित मौके पर आए और अतिक्रमणकर्ता को 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत देकर चले गए। जिससे अतिक्रमणकर्ता के हौंसले बुलन्द हैं और वह पीडित को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पीडित ताराचंद गाडी लौहार ने प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया को हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया कि वह गाडी लौहार समाज से होकर समाज के कमजोर वर्ग से आता है। उसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवासीय पट्टा दिया गया है जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना नगरपालिका परिशद नीमच और मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा 2.50 हजार रूपये आवास हेतु स्वीकृत किये गये है। आवेदक की भूमि के कुछ भाग और सामने की भूमि पर ग्वालटोली नीमच निवासी बंटी ग्वाला ने अतिक्रमण करते हुए दो गुमटियां रखकर आगे टीनशेड लगाकर बंटी टी स्टॉल के नाम से दूकान खोल ली है जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है। मौके पर अतिक्रमण होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाये जाने के लिए राशि भी प्रदान नहीं की जा रही है। नगरपालिका का कहना है कि पहले अतिक्रमण हटेगा उसके बाद ही मकान बनाने के लिये राशि मिलेगी। जिस कारण से मैं मेरी जमीन पर मकान भी नहीं बना पा रहा हूं। पूर्व में भी मेरे द्वारा बंटी ग्वाला के अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिस पर 28 अगस्त 2024 को एसडीएम मैडम, तहसीलदार, पटवारी अरविन्द लुहारिया आदि अधिकारी मौके पर दलबल सहित आये थे। उन्होंने बंटी ग्वाला का अतिक्रमण नहीं हटाया और केवल 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी। लेकिन बंटी ग्वाला ने आज तक उसका अतिक्रमण नहीं हटाया है और निरंतर अतिक्रमण नहीं हटाने की धमकियां दे रहा है। आये दिन गाली गलौच कर रहा है और जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पीडित ताराचंद गाडी लौहार ने प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया से मांग की है कि अतिक्रमणकर्ता बंटी ग्वाला के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाने के निर्देश प्रदान किये जावें जिससे मैं अपनी जमीन में रहने के लिये मकान बना सकूं।