कृषि दर्शनमध्यप्रदेशरतलाम

लहसुन उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं नारायण धाकड़

खुशियों की दास्ता–लहसुन उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं नारायण धाकड़

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति

रतलाम जिले के ग्राम कांडरवासा के युवा किसान नारायण धाकड लहसुन उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। खेती में नवीन तकनीकों का उपयोग, समय पर प्रबंधन तथा बेहतर सिंचाई प्रणाली से प्रति बीघा 10 से लेकर 18 क्विंटल तक लहसुन उत्पादन ले रहे हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम कांडरवासा के रहने वाले नारायण धाकड के अन्य दो भाई भी हैं जो खेती में बराबर सहयोग करते हैं। नारायण धाकड ज्यादा शिक्षित नहीं है परंतु खेती की नवीनतम तकनीक एवं आधुनिक प्रणालियों से सदैव अपडेट रहते हैं। इसी कारण से तीनों भाइयों की संयुक्त 25 बीघा भूमि में बेहतर फसल प्रबंधन द्वारा अच्छी आमदनी अर्जित की जा रही है। नारायण बताते हैं कि पारंपरिक खेती में काम आय होने के कारण सोच बदली और लहसुन की खेती पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि यहां फसल अन्य पारंपरिक फसलों के मुकाबले में ज्यादा मुनाफा देती है। इसके लिए उन्होंने उच्च गुणवत्ता के बीजों का चयन किया। आधुनिक सिंचाई प्रणाली एवं उर्वरक प्रबंधन किया। इसके चलते उन्हें पिछले वर्ष प्रत्येक बीघा पर 2 लाख से अधिक की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई।

उनकी सफलता में जिले के उद्यानिकी विभाग का बड़ा हाथ है। नारायण ने बताया कि खेती में स्प्रिंकलर का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करते हैं जिसके लिए उद्यानिकी विभाग से अनुदान पर स्पिंगलर प्राप्त हुए हैं, इस कारण खेती की लागत घटी है। इसके अलावा पाइप की खरीदी पर भी उद्यानिकी विभाग की योजना से अनुदान लाभ मिला है। इसके अलावा समय-समय पर जिले के कृषि तथा उद्यानिकी विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों से भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जिससे बाजार में सही समय पर फसल बेचने की जानकारी ने उनकी आमदनी में इजाफा किया है। नारायण का मोबाइल नंबर 89624 41050 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}