नीमचनीमच

इंदिरा नगर की जन समस्याओं को लेकर पार्षदों ने प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया को दिया ज्ञापन

 

हाउसिंग बोर्ड से ही कम्युनिटी भवन का निर्माण कराने की मांग

नीमच। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया के आज नीमच आगमन पर इंदिरा नगर पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल तथा हरगोविंद दीवान ने स्थानीय रेस्ट हाउस नीमच पर जाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत कर इंदिरा नगर की जनसमस्याओं के लिए एक ज्ञापन सौपा तथा ज्ञापन में मांग की गई की हाउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्मित कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड से ही कम्युनिटी भवन का निर्माण कराया जाए तथा अधिकारियों का प्रति सप्ताह नीमच में कैंप लगाया जाए।

 

नीमच प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया आज सोमवार को नीमच में प्रथम बार आगमन हुआ । इंदिरा नगर क्षेत्र के पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल एव हरगोविंद दीवान ने प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया का स्वागत किया तथा इस अवसर पर वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी दिया।

पार्षदगणों ने प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया तथा विधायक दिलीप सिंह जी परिहार को अवगत कराया की हाउसिंग बोर्ड ने इंदिरा नगर का निर्माण किया है निर्माण के समय हाउसिंग बोर्ड ने ही इंदिरा नगर वासियों को सुविधा देने का आश्वासन दिया और सामुदायिक भवन बनाने की योजना भी बनाई लेकिन हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने 20- 25 साल तक जनता की मांग पर ध्यान नहीं दिया और अब सामुदायिक भवन बनाने की बजाय उस स्थान को ही बेच रहे हैं जिससे की जनता का भारी नुकसान होगा ।

पार्षदगणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि यदि हाउसिंग बोर्ड कम्युनिटी भूखंड पर कम्युनिटी भवन का निर्माण करती है तो इससे जनता को निशुल्क सुविधा प्राप्त होगी, उनका शोषण नहीं होगा, कम मूल्य पर सुविधा प्राप्त होगी और यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति इसे खरीद कर निर्माण करेगा तो मनमर्जी होगी तथा जनता को महंगी दर पर सुविधा मिलेगी । इस कारण हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि इंदिरा नगर में कम्युनिटी हॉल का निर्माण स्वयं अपने संसाधन से करें। पाषर्दगण ने प्रभारी मंत्री और विधायक महोदय को अवगत कराए कि इंदिरा नगर बड़ी कॉलोनी है नीमच जिले में हाउसिंग बोर्ड के और भी अन्य प्रोजेक्ट है लेकिन जनता को हर कार्य के लिए मंदसौर जाना पड़ता है इस कारण सप्ताह में एक या दो दिन नीमच में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों का कैंप लगाया जाए और यह भी निर्देश जाए कि अधिकारी किसी कर्मचारी को भेजने की बजाय स्वयं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होकर जनता की समस्या का निराकरण करें ।

पार्षद हरगोविंद दीवान एवं सुमित्रा पोरवाल ने बताया कि न्यू इंदिरा नगर में पेयजल के लिए दर भी अधिक है इसे भी कम करवाया जाए। प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}