मध्यप्रदेशरतलाम
स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में श्रमदान हुआ


मंदसौर। पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक परिसर में श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य एवं प्रो. संजय पंवार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने “प्रकृति के दुश्मन तीन पाऊच, पन्नी, पॉलिथीन” “जन-जन को दो यह संदेश, साफ स्वच्छ हो अपना देश” “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” आदि नारों से विद्यार्थियों को अपने आस-पड़ौस को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने तीन कट्टे प्लास्टिक, गाजर घास व अन्य कचरे को इकट्ठा कर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया और इधर–उधर पड़े
पत्थरों को बिनकर और पौधों की क्यारियां बनाकर परिसर को सुंदर बनाया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में शामिल विद्यार्थियों को माय भारत लोगो प्रिंटेड केप, डायरी, पेन और ग्लब्स भी दिए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक मौजूद थे।