खेतों में ट्रैक्टर चलाने वाली बेटी राजस्थान पुलिस की ड्राइवर,बोलीं- पहले पुरुष कॉन्स्टेबल के बीच हिचक होती थी अब 24 घंटे करती हैं ड्यूटी

============================
उदयपुर । ये हैं महिला पुलिस ड्राइवर मूली कुमारी सिंवर उदयपुर के सवीना पुलिस थाने में तैनात हैं। उम्र 23 साल, मगर ड्राइविंग सेंस पुरुषों से भी बेहतर मूली एक दिन छोड़कर एक दिन थाने की पीसीआर वैन (जीप) चलाती हैं। उनके पास ड्राइविंग का हैवी लाइसेंस है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही जॉब जॉइन की है। उनके साथ उदयपुर में 5 थानों में महिला ड्राइवर को पोस्टिंग दी गई है। दरअसल, 2020 में पहली बार पुलिस विभाग में महिला ड्राइवरों को भर्ती किया गया था। इसमें कुल 18 युवतियों का चयन हुआ। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 2022 में उदयपुर के अलावा जयपुर, कोटा, बीकानेर, चुरू, नागौर और पाली में महिला ड्राइवर्स को लगाया गया है। सबसे ज्यादा 6 महिला ड्राइवर्स को उदयपुर में पोस्टिंग दी गई। ये महिला ड्राइवर्स न सिर्फ बिना पॉवर स्टेयरिंग की जीप को अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक मंझे हुए ड्राइवर की दौड़ाती हैं, बल्कि 24 घंटे की ड्यूटी में कई बार आरोपियों को पकड़ने में भी पीछे नहीं रहती हैं। साभार –
https://www.facebook.com/groups/1579234419023239/permalink/3463749810571681/?mibextid=Nif5oz