///////////////////////////////////////////
कुकड़ेश्वर -नीमच जिले के क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम और शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किसान राजेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश शासन के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से मांग की है कि बिना सर्वे किये सभी किसानों को दे मुआवजा कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे के सभी किसानों को मुआवजा दिया गया था उसी तर्ज पर किसानों को मुआवजा दिया जाए क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन फसल की कटाई चल रही थी, लेकिन अचानक आई बारिश से खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल गीली हो गई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि गीली फसल का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलता और अगर फसल कई दिनों तक पानी में भीगी रहती है, तो वह सड़ने या अंकुरित होने लगती है।
तहसील मनासा तहसील टप्पा कुकडेश्वर एवं रामपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हतुनिया, आमद खेड़ी और आस-पास के सभी गांवों में तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया और सोयाबीन की फसल पानी में तैरती दिखाई दी। किसान राजेंद्र राजू पटेल प्रेमचंद माली तेजा भोपा शांतिलाल भूत पटेल लालू राम पटेल गोपाल नेरावाला खाती पटेल दशरथ गुर्जर, कैलाश गुर्जर, शंभू गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बद्री सुथार, समरथ गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, गोपाल सुथार और नरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उनकी लगभग तैयार फसल अब खराब हो गई है, और कटाई का काम रुक गया है। किसान राजेंद्र पटेल के साथ सभी किसानों ने मांग की है बिना सर्वे किये सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए।
किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।